खबर शेयर करें -

हाईकोर्ट के आदेश के बाद शहर के नैनीताल रोड की चौड़ीकरण होनी है चौड़ीकरण में आड़े आ रहे हैं अतिक्रमण पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है.

नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण खाली नहीं करने पर जिला प्रशासन भारी पुलिस फोर्स के साथ रविवार को कालाढूंगी चौराहे और बरेली रोड के पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त किया है.कालाढूंगी चौराहे के पास अतिक्रमण तोड़ने के दौरान कुछ लोगों की प्रशासन के साथ तीखी नोंकझोक भी हुई. सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और एसडीएम परितोष वर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर खड़िया खनन मामले में हाईकोर्ट सख्त, 160 पट्टा धारकों को नोटिस, 124 मशीनें सीज

इस दौरान शहर कोतवाल राजेश यादव अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे. जहां पर प्रशासन के साथ नोक-जोड़ कर रहे लोगों को समझाया. यही नहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान एक दुकानदार गुस्से में जाकर छत के ऊपर चढ़ गया इसके बाद किसी तरह से पुलिस समझा बुझा कर नीचे उतारा.

यह भी पढ़ें -  11 जनवरी 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): शनिवार के दिन तुला वालों की चमक जाएगी किस्मत, जानें अन्य राशियों का हाल

सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एपी वाजपेई ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई ।