खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: पिथौरागढ़ के रहने वाले सेना के जवान पर नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस ने मामले में आरोपी जवान पर पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी सेना के जवान ने बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें -  🕵️‍♂️ रुद्रपुर में मौत की गुत्थी सुलझी! हत्या नहीं, आत्महत्या निकली मामला 😱

बताया जा रहा है कि आरोपी सेना का जवान पहले से शादीशुदा है. पुलिस के मुताबिक पिथौरागढ़ जिले का रहने वाला सेना का जवान आरोपी पहले से शादीशुदा है. बताया जा रहा है कि आरोपी के गांव की 17 साल की लड़की हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में अपनी बुआ के घर रहती है. आरोप है कि शादीशुदा होने के बावजूद सेना के जवान ने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया. आरोप है कि जवान ने नाबालिग को पत्नी से तलाक लेकर उससे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया.

यह भी पढ़ें -  📢 देहरादून: धामी कैबिनेट बैठक में 6 बड़े प्रस्तावों पर लगी मुहर

पीड़ित परिवार में पुलिस में तहरीर देते हुए बताया है कि कुछ दिन पहले ही आरोपी जवान ने किशोरी को झांसे में लेकर वनभूलपुरा के एक होटल में बुलाया. जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने इसकी शिकायत परिजनों से की. जिसके बाद परिजनों ने वनभूलपुरा थाने में तहरीर दी. बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया मामले में आरोपी सेना के जवान पर पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.