शहर की पॉश कॉलोनी हीरानगर में सड़क पर अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं होगी। सड़क पर किए अतिक्रमण पर सरकारी बुलडोजर चलेगा। तीन महकमों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
साथ ही हीरा नगर में सड़कों पर अवैध कब्जे चिन्हित किए जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, हीरा नगर में सड़कों पर अतिक्रमण की शिकायतें मिली थीं। जिस पर आला अधिकारियों ने शिकायतों की जांच कराई तो पता चला कि सड़कों पर अवैध कब्जे किए गए हैं।
इसके बाद राजस्व, नगर निगम और जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने हीरा नगर में एक-एक घर के बाहर सड़क की पैमाइश की। नापजोख में सामने आया कि दस्तावेजों के अनुसार सड़कें 60 फिट चौड़ी हैं लेकिन सफेदपोशों व रसूखदारों ने सड़क पर अवैध ढंग से कब्जा कर लिया। किसी ने घर की बगिया बना दी तो किसी ने पार्किंग बना ली।
किसी ने घर की बाउंड्री बनाकर सड़क तक आंगन बना लिया। इस वजह से सड़कें कहीं-कहीं 30 फिट ही रह गईं। गुरुवार को सड़कों पर अतिक्रमण चिन्हित किया गया है टीम ने 16 अतिक्रमण चिन्हित किए। अब तक कुल 31 अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं, इसको ध्वस्त किया जाएगा। संभावना है कि होली के बाद अतिक्रमण ध्वस्त किया जा सकता है।


