खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल में शनिवार को भारी बारिश के बीच यात्रियों से भरी एक बस उफनते नाले में पलट गई। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण बस असंतुलित होकर नाले में पलटी है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नैनीताल में शनिवार को रूक रूक कर रिमझिम बारिश पूरे दिन होती रही। इस बीच सभी नाले उफान पर रहे।

क्या आप भी हर समय चबाते हैं नाखून? जानिए नाखून चबाने से होने वाले नुकसान के बारे में

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कक्षा एक में प्रवेश की आयु सीमा बदली! सरकार ने जारी की अधिसूचना, खिले अभिभावकों के चेहरे

उत्तराखंड के नैनीताल में शनिवार को भारी बारिश के बीच यात्रियों से भरी एक बस उफनते नाले में पलट गई। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण बस असंतुलित होकर नाले में पलटी है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नैनीताल में शनिवार को रूक रूक कर रिमझिम बारिश पूरे दिन होती रही। इस बीच सभी नाले उफान पर रहे।

ऐसा ही कुछ हाल सरोवर नगरी का रहा, यहां भी शनिवार को रूक रूक कर रिमझिम बारिश पूरे दिन होती रही। सरोवर नगरी में झील का जल स्तर बढ़कर 10.7 फिट जा पहुचा है। वीकेंड पर पर्यटकों की आमद से पर्यटन स्थलों का सन्नाटा टूट गया।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ यात्रा मार्ग पर घोड़े से फिसलकर खाई में गिरा श्रद्धालु, हेली से किया गया रेस्क्यू

नगर में सुबह के समय मौसम सुहावना बना हुआ था। मगर दस बजे से हल्की बारिश शुरू हो गई और बारिश का यह क्रम पूरे दिन रुक रुक कर जारी रहा। इस बीच वीकेंड पर नगर सैर पर सैलानियों की आमद बढ़ गई है। जिस कारण नगर में अन्य दिनों के अपेक्षा चहलपहल नजर आई।

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहुचे सैलानियों की फजीहत हुई। बारिश के चलते नैनी झील के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। यदि बरसा का मिजाज इसी तरह बना रहा तो झील से पानी की निकासी पुनः शुरू कर दी जाएगी। जी आई सी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज दिन का अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहा। आद्रता अधिकतम 100 व न्यूनतम 60 प्रतिशत दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें -  ⚖️ फर्जी दस्तावेजों से पति की हत्या के आरोप में जमानत लेने वाली महिला की मुसीबत बढ़ी

रुद्रपुर में निजी स्कूल बस ने सात साल की बच्ची को कुचला, गुस्साए लोगों ने चालक को पीटा,