खबर शेयर करें -

एक स्कूटी सवार खंजरपुर की तरफ से आया। उसकी टक्कर हाईवे से गुजर रही कार से हो गई। इस पर कार सवार ने अभद्रता कर दी।

भूमि जिहाद के मामले में सीएम धामी की मुहिम को कांग्रेस विधायक ने दिया समर्थन, फैसले से कांग्रेस हुई बेचैन 

रुड़की में हाईवे पर कार और स्कूटी की टक्कर होने पर जमकर हंगामा हो गया। दोनों के चालकों में हाईवे पर जमकर मारपीट हो गई। बीचबचाव कराने आए होमगार्ड के साथ भी दोनों वाहन सवारों की नोकझोंक हो गई। काफी देर तक हाईवे पर ड्रामा चलता रहा जिससे जाम लग गया। लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कराकर मामला शांत कराया।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में गंगा घाट के पास नॉनवेज खाने पर हंगामा, खोखा स्वामी की पिटाई

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित डमडम चौक पर बुधवार शाम हाईवे पर वाहनों की बड़ी संख्या में आवाजाही हो रही थी। इस बीच एक स्कूटी सवार खंजरपुर की तरफ से आया। उसकी टक्कर हाईवे से गुजर रही कार से हो गई। इस पर कार सवार ने अभद्रता कर दी। मामला बढ़ गया और कार व स्कूटी सवार में बीच हाईवे पर जमकर मारपीट हो गई। मारपीट होती देख हाईवे से गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें -  इन राशियों के लिए बड़ी खुशखबरी, आर्थिक तंगी से मिलेगी राहत, भाग्य देगा साथ और सूर्य की होगी कृपा

प्रेमी संग पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, पति के सामने खुल गया था पत्नी का राज

हाईवे पर लगा जाम

इस बीच ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड ने दोनों में बीचबचाव कराने का प्रयास किया लेकिन दोनों आपस में झगड़ा करते रहे। इससे हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम लग गया। काफी देर तक दोनों हाईवे पर आपस में भिड़ते रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

इस बीच लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कराकर मामला शांत कराया। वहीं, होमगार्ड की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि दोनों पक्षों में सुलह हो गई है।

You missed