road-accident
खबर शेयर करें -

हरिद्वार-दिल्ली हाइवे पर गंगाजल लेकर जा रहे दो कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक कावंड़िया घायल हो गया। मृतक कांवड़िये गौतम बुद्ध नगर के रहने वाले थे। बहादराबाद पुलिस ने आरोपित कार चालक को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें -  🚨 🔥 🚨 प्राथमिक स्कूल के पास लगी अचानक आग, दमकल की सक्रियता से बड़ा हादसा टला!

हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर तीन कांवड़िए अपने गंतव्य की तरफ वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पतंजलि योगपीठ फ्लाईओवर पर पीछे से आ रही कार ने दो कांवड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगने के बाद कांवड़िए दूर जा गिरे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र सिंह गंगवार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल कांवड़ियों को रुड़की के सरकारी अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें -  🚨 यूके भेजने का झांसा… तुर्की के जेल के दरवाज़े तक पहुंच गई युवती! 17.50 लाख की ठगी, KD Immigration पर गंभीर आरोप 😱🔥

चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि उपचार के दौरान कांवड़िए किशोर (37) पुत्र जवाहरलाल और देवेंद्र (35) पुत्र सुरेश निवासीगण गांव समोता थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर, यूपी की मौत हो गई। सोनीपत निवासी आरोपित कार चालक को हिरासत में ले लिया है।