खबर शेयर करें -

भवाली। गुरुवार की देर रात लखनऊ निवासी एक व्यक्ति की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने शव को खाई से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें -  नई एसपी ने संभाली कमान, मस्जिद विवाद के बीच शहर में कानून व्यवस्था बनाने की है सामने चुनौती

पुलिस के अनुसार दिलीप गुप्ता (57 वर्ष) पुत्र बीपी गुप्ता निवासी राजाजी पुरम लखनऊ की कार अल्मोड़ा हाईवे में खाई में गिरी होने की सूचना मिली। ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया, राकेश कपिल, पटवारी मो. शकील ने पुलिस और एसडीआरएफ कर्मियों की मदद से खाई से व्यक्ति को बाहर निकाला। कार सड़क से करीब 200 फिट नीचे गिरी थी। कोतवाली प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।