खबर शेयर करें -

देहरादून के कालसी सहिया मोटर मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक कार खाई में गिर गई। कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल भी हुआ है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।

उत्तराखंड : कार से उतरकर खुद ही खुलवाने लगे जाम, ट्रैफिक में फसने पर किया जाम खुलवाने का फैसला

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस जिले में आज स्कूल रहेंगे बंद, आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं खुलेंगे

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। मृतक और घायल को खाई से निकालने का काम चल रहा है। एसडीआरएफ टीम की राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें -  📢 देहरादून: धामी कैबिनेट बैठक में 6 बड़े प्रस्तावों पर लगी मुहर

जानकारी के अनुसार, देहरादून के कालसी सहिया मोटर मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई। कार में चार लोग सवार थे। तीन की मौत की जानकारी सामने आ रही है। एक घायल भी हुआ है। एक महिला व दो पुरुष की मौत, एक पुरुष घायल हुआ है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने सुरक्षा को लेकर की समीक्षा बैठक, कांवड़ यात्रा में लाठी डंडा और नुकीले वस्तुएं ले जाने पर लगेगी रोक

लालकुआं : (दुःखद खबर) बिंदुखत्ता निवासी एक ही परिवार के 6 लोगो की सड़क हादसे में हुई मौत, जाने पूरी खबर

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों और घायल को खाई से निकालने का काम किया जा रहा है। सभी घायल और मृतक दिल्ली और गाजियाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं।