खबर शेयर करें -

हल्द्वानी शहर में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। नीलकंठ हॉस्पिटल के मालिक और जाने-माने श्वास रोग विशेषज्ञ (Pulmonologist) डॉ. गौरव सिंघल की कार अचानक धधक उठी। कुछ ही पलों में कार आग का गोला बन गई, जिससे सड़क पर अफरातफरी मच गई और ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ।

यह भी पढ़ें -  ⚠️ “रील्स का चस्का बना रहा मन को बीमार!” — मोबाइल की स्क्रीन में गुम लोग हो रहे तनावग्रस्त, नींद गायब, चिड़चिड़ापन बढ़ा 😴📵

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चलती कार से पहले अजीब सी गंध आने लगी, फिर धुआं उठा और देखते ही देखते लपटें तेज़ी से फैल गईं। गनीमत रही कि डॉ. सिंघल ने समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए कार रोक दी और बाहर निकल आए। उनकी सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया, वरना जनहानि हो सकती थी।

यह भी पढ़ें -  💥 “धामी ने मांगे 17 हजार करोड़!” — दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात, उत्तराखंड के विकास के लिए बड़ी पहल 🚀🏔️

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है।