दिवंगत पुलिस कर्मी की पत्नी को उसी की परचिति एक महिला ने ठग लिया। उसने बैंक में गोल्ड निवेश कराया और महीनों गुजर जाने के बावजूद न तो गोल्ड वापस मिला और न ही निवेश किए गए गोल्ड पर ब्याज।
काठगोदाम पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। काठगोदाम थाना क्षेत्र की रहने वाली रिंकी ने पुलिस को दी तहरीर में परिचित महिला रजनी मेहता पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। रिंकी का कहना है कि उनके पति स्व. चंदन लाल पुलिस विभाग में कार्यरत थे। तीन साल पहले हरिद्वार में कुम्भ मेला में ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
इसके बाद रजनी मेहता ने उनके जेवरात गोल्ड निवेश के नाम पर बैंक में रखवा दिए। साथ ही ब्याज समेत गोल्ड प्रति माह गोल्ड मिलने का आश्वासन दिया। पिछले नौ माह से न तो उन्हें रुपये मिल रहे हैं और न ही गोल्ड। आरोप है कि धोखाधड़ी में रजनी का पति भी शामिल है। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।