खबर शेयर करें -

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में 12वीं की छात्रा से गैंगरेप करने का मामला आया है. युवक ने प्यार का झांसा देकर छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए और साथ ही वीडियो भी बना लिया. इसके बाद वीडियो दिखाकर दो दोस्तों से गैंगरेप कराया. छात्रा ने आपबीती अपनी मां को बता दी. फिर पीड़िता की मां ने थाने गैंगरेप का मामला दर्ज कराया.

मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र के गांव का है. यहां 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा की दोस्ती अजय नाम के युवक पांच महीने पहले हुई थी. इसके बाद युवक ने प्यार का झांसा देकर छात्रा से शारीरिक संबंध बनाया और उसका वीडियो भी बना लिया.

यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥

फिर अजय ने अश्लील वीडियो अपने दो और दोस्तों को दे दिया. इसके बाद उसके दोनों दोस्तों ने छात्रा को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से शारीरिक संबंध बनाए. आए दिन तीनों दोस्त छात्रा डराने-धमकाने लगे और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी देने लगे.

यह भी पढ़ें -  🔥 उत्तराखंड में 1.48 करोड़ का ‘मुद्रा लोन घोटाला’ फूटा! 17 फर्जी फर्में, लोन गायब… कारोबार भी नहीं मिला — पुलिस ने दर्ज किया बड़ा केस! 😱💥

मां ने थाने में पहुंचकर तीनों के खिलाफ दर्ज कराया केस 

इससे छात्रा परेशान हो गई और पूरी बात अपनी मां को बता दी. इसके बाद पीड़ित छात्रा की मां ने थाने पहुंचकर तीनों दरिंदों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है.

मामले में ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार ने बताया, “पीड़ित छात्रा ग्रेटर नोएडा के एक इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा है. उसकी एक युवक से दोस्ती हो गई थी. इसके बाद युवक ने प्यार का झांसा देकर पिछले पांच महीने से रेप की घटना को अंजाम दे रहा था. साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहा था.”

यह भी पढ़ें -  🎤 Uttarakhand में फूटा बड़ा विवाद! प्रियंका मेहर के नए गाने ‘Swami Ji Please’ पर बवाल — धार्मिक भावनाएँ आहत, ब्लॉक प्रमुख ने थमाया नोटिस! 😱🔥

उन्होंने आगे बताया, “उसके अन्य दो साथियों ने भी युवती के साथ गैंगरेप किया है. पुलिस ने 376D, 354 और 506 धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूरे मामले पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, तीनों आरोपी फरार है.”

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad