खबर शेयर करें -

रुड़की में 2 नाबालिग किशोरियों का अपहरण करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि पहला आरोपी उत्तर प्रदेश से भगवानपुर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया…

हरिद्वार के भगवानपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल थाना पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी को उत्तर प्रदेश के उन्नाव से गिरफ्तार किया है. साथ ही बुग्गावाला थाना पुलिस ने भी एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसला कर ले जाने वाले एक आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया है. जिसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश किया गया. पुलिस ने दोनों मामलों में किशोरियों को पहले ही बरामद कर लिया था.

यह भी पढ़ें -  ​💥 खटीमा के तुषार हत्याकांड का मुख्य आरोपी हाशिम गिरफ्तार, जवाबी फायरिंग में पैर में लगी गोली

बता दें कि 19 अक्टूबर को एक गांव निवासी व्यक्ति ने भगवानपुर थाने में तहरीर दी थी. जिसमें उसने बताया था कि उसका पड़ोसी उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. इसी बीच 22 अक्टूबर को नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया गया था. पीड़िता ने अपने बयानों में बताया था कि आरोपी उसे शादी के लिए बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था. मुखबिर की सूचना पर आज आरोपी को उन्नाव (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें -  🚨 लालकुआं पुलिस का बड़ा एक्शन — गौला निकासी गेट के पास युवक गिरफ्तार, देसी-अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद

बीती 8 दिसंबर को बुग्गावाला थाने में एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि उसकी नाबलिक बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाया गया है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इसी बीच पीड़िता को बरामद कर लिया गया. पुलिस की विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा है. जिससे पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी को रायघाटी से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें -  📰🚨 दिल दहला देने वाली घटना — मामूली विवाद के बाद 21 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या, एक साल की बेटी हुई बेसहारा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad