खबर शेयर करें -

बागेश्वर: जनपद के गरुड़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत रणकुणी गांव में आपसी विवाद के बाद पड़ोसी के घर में घुसकर नशेड़ी ने मारपीट की थी. इसके बाद उसने घर में आग लगा दी थी. अग्निकांड में 11 लोग झुलस गए थे. आग लगाने वाले आरोपी के खिलाफ राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

आग लगाने के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज: घटना में झुलसे 11 लोगों में से छह को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पांच लोगों का जिला अस्पताल बागेश्वर में इलाज चल रहा है. राजस्व और रेगुलर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं. गरुड़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की रात को रणकुणी गांव में लोग दीप जलाकर धनतेरस का त्योहार मना रहे थे. तभी गांव निवासी कुंदन नाथ का अपने पड़ोस में रहने वाले नारायण गिरि के पुत्र जीवन गिरि से विवाद हो गया. गैस वाहन चलाने वाले कुंदन नशे की हालत में उनके साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगा. इसी दौरान नारायण गिरि और उसके परिवार के लोगों ने कुंदन को अपने मकान के नीचे वाले कमरे में बंद कर दिया. कुंदन ने घर के भीतर का कुंडा लगा दिया और वहां रखे रसोई गैस सिलेंडर का रेगुलेटर खोल आग लगा दी.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : पैरों से साफ कर रहे थे समोसे के आलू, वीडियो वायरल होते ही दुकान बंद

तहसीलदार ने किया गांव का दौरा: आग लगने से जहां घर के 10 सदस्य झुलस गए तो वहीं आग लगने वाला आरोपी भी घटना में झुलस गया. सभी का इलाज चल रहा है. घटना में मकान मालिक को भी भारी नुकसान पहुंचा है. घर के सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो चुके हैं. बुधवार को तहसीलदार निशा रानी, नायब तहसीलदार प्राची बहुगुणा, पटवारी कुंदन मेहता और एसओ प्रताप सिंह नगरकोटी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसी दौरान नारायण गिरि की पुत्री ज्योति गोस्वामी ने आरोपी कुंदन नाथ के खिलाफ तहरीर दी. राजस्व पुलिस ने पूरे मामले में धारा 109, 115, 131, 326, 339, 352 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है.