खबर शेयर करें -

सेन्चुरी स्टॉफ कॉलोनी स्थित मैत्री-सदन में नवनिर्मित पुस्तकालय तथा इनडोर गेम कक्ष का उद्घाटन संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद संस्थान के सीईओ अजय कुमार गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुस्तकालय का हम सभी के जीवन में अत्यधिक महत्व है, और पुस्तकें हमारी सबसे अच्छी मित्र होती हैं। निरन्तर पढ़ते रहने से हमारे व्यक्तित्व का चहुँमुखी विकास होता है। उन्होंने व्यक्ति के जीवन में खेलों के महत्व पर भी प्रकाश डाला, तथा कहा कि खेल-कूद में बराबर भाग लेते रहने से हम शारीरिक व मानसिक रूप से हमेशा स्वस्थ बने रहते हैं, साथ ही रचनात्मक कार्यों के प्रति हमारी रूचि में भी निरन्तर वृद्धि होती है। उन्होंने स्टॉफ कॉलोनीवासियों को पुस्तकालय एवम् इनडोर गेम कक्ष में हमेशा सक्रिय भागीदारी रखने एवम् परस्पर परिवारजनों के बीच सामाजिक सम्पर्क बनाये रखने हेतु प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, बर्फबारी का लुत्फ उठाने उमड़ रहे पर्यटक

समारोह में महेन्द्र कुमार हरित मुख्य वित्त अधिकारी, डॉ० अरूण प्रकाश पाण्डेय संयुक्त अध्यक्ष एचआर एण्ड आईआर, अमित गंगवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष परचेज, नरेश चन्द्रा वरिष्ठ महाप्रबन्धक पर्यावरण, मुकुल रोहतगी वरिष्ठ महाप्रबन्धक-रॉ मटेरियल, कन्हैया लाल गुप्ता महाप्रबन्धक लॉजिस्टिक्स समेत अन्य कई अधिकारीगण एवं परिवारजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्टॉफ कॉलोनी की मातृशक्ति एवम् बच्चों ने भी काफी उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। समारोह का संचालन संजय कुमार बाजपेयी महाप्रबन्धक कार्मिक एवम् प्रशासन द्वारा किया गया।