खबर शेयर करें -

चंद्रावती स्कूल में नकल का वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है. परीक्षा केंद्रों के स्टाफ को ड्यूटी में कोताही बरतने पर किया रिलीव. सभी संबंधित आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई. मामला निक्की माडल सीनियर सेकेंडरी पिनगवां के परीक्षा केंद्र का है. 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की भी सूचना है.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने आज बताया कि उनके उड़नदस्ते ने जिला नूंह के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान नकल के 33 मामले दर्ज किए गए. निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र 15 और 16 (फिरोजपुर नामक) पर कुछ युवकों को धर दबोचा गया. उनके कब्जे से मिले मोबाइल फोन में प्रश्र-पत्र की फोटो मिली हैं.

प्रश्र-पत्र पर लगे हुए क्यूआर कोड और हिडन फिचर्स को डी-कोड करने पर पता चला कि ये पेपर निक्की मॉडल पब्लिक स्कूल, पिनगवां-06 (बी-1) और 07 (बी-2) से वायरल किया गया है. जांच करने पर पाया गया कि खुद स्कूल संचालक और स्टाफ की ओर से परीक्षार्थियों को पेपर वितरित करने से पूर्व फोटो खींचकर पेपर वायरल किया गया था.

यह भी पढ़ें -  दिल्ली-मुंबई जाने वालों के लिए गुड न्यूज, लालकुंआ से इस दिन शुरू होगी एक और ट्रेन

अंग्रेजी की परीक्षा की गई रद्द 

इन केंद्रों पर परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण यहां हुई अंग्रेजी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि संबंधित परीक्षार्थियों और इन केंद्रों पर परीक्षा ड्यूटी दे रहे प्रमुख केंद्र अधीक्षक, केंद्र अधीक्षक, संबंधित पर्यवेक्षक, लिपिक और अन्य संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

इन केंद्रों पर परीक्षा ड्यूटी दे रहे पूरे स्टाफ को तत्काल प्रभाव से परीक्षा ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया है. संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से आगामी परीक्षाओं के लिए केंद्र पर नए स्टाफ की व्यवस्था करने बारे आदेश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

उड़नदस्तों ने नकल के 48 केस पकड़े

उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड सचिव के उड़नदस्ते ने जिला-नूंह के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. परीक्षा केंद्र नूंह-15 और 16 और निक्की मॉडल पब्लिक स्कूल, पिनगवां-06 (बी-1) और 07 (बी-2) पर नकल के 20 मामले दर्ज किए गए. अभी तक प्राप्त रिपोर्ट अनुसार, बोर्ड के अन्य उड़नदस्तों ने नकल के 48 केस पकड़े हैं.

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र बाल विद्या मंदिर हाई स्कूल, झज्जर-20 और रा.उ.वि., छतेरा (सोनीपत) से अंग्रेजी की परीक्षा का प्रश्र पत्र वायरल होने की सूचना मिली थी. बोर्ड के उड़नदस्तों ने मौके पर पंहुचकर वायरल करने वाले परीक्षार्थियों को दबोचा.

यह भी पढ़ें -  रामनगर में 141 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, दो दिन का दिया समय, महिलाओं ने पुलिस को दिखाया गुस्सा!

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश 

जांच के बाद पाया गया कि इन परीक्षा केंद्रों पर आज हुई अंग्रेजी की परीक्षा की पवित्रता भंग हुई है. इन केंद्रों की आज की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. नकल में शामिल सभी संबंधित आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्यवाही करने बारे आदेश दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में हुई आज सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) अंग्रेजी एवं डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) Proficiency & Pedagogy of Science Education विषय की परीक्षा में 1,413 परीक्षा केंद्रों पर तीन लाख छह हजार 54 परीक्षार्थी और डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) के 261 छात्र-अध्यापक शामिल हुए.

You missed