मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने वाली महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया और उनसे आत्मीय संवाद भी किया। यह अवसर मातृशक्ति के संकल्प, मेहनत और आत्मनिर्भरता का उत्सव साबित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उद्यमशाला योजना का शुभंकर एवं लोगो लॉन्च किया, साथ ही हाउस ऑफ हिमालयाज के नए उत्पाद और वेबसाइट का लोकार्पण भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सशक्त बहना उत्सव योजना और मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के माध्यम से राज्य की मातृशक्ति को आर्थिक और सामाजिक रूप से नए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब एक महिला आर्थिक रूप से सशक्त होती है, तो वह न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है।
उन्होंने यह भी कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार मातृशक्ति के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।



