उत्तराखंड, हल्द्वानी
भारतीय जनता पार्टी मंडल लालकुआं की बैठक के दौरान आगामी 1 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ताओं से हल्द्वानी पहुंचने की क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने अपील की।
उत्तराखंड की दो महिलाओं का स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान के लिए चयन, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
मंडल महामंत्री सुरेंद्र लोटनी के आवास में क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 1 मार्च को रामलीला ग्राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का युवा आभार व्यक्त करेंगे, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नकल माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए उत्तराखंड में देश का सबसे सख्त कानून बनाया है, जिससे नकल माफिया पेपर लीक जैसे जघन्य अपराध करने से अब कतराएंगे, बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर रैली में उपस्थित हो।
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट ने की, बैठक में प्रदेश सदस्य संजीव शर्मा, मंडल महामंत्री सुरेंद्र लोटनी, अरुण जोशी, अरुण प्रकाश, सचिन अग्रवाल, संजय अरोड़ा, राजकुमार सेतिया, जगदीश अग्रवाल, विनोद श्रीवास्तव, हरीश नैनवाल, प्रेम नाथ पंडित, राजलक्ष्मी, तारा पांडे, पंकज सिंह, दुर्गेश शुक्ला, सुमित्रा सिन्हा, भावना आर्या, नफीस खान, धर्मवीर गौतम, बॉबी संभल, प्रियांशु श्रीवास्तव, मोहम्मद असलम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय जी का हल्द्वानी संभावित भ्रमण के दौरान यातायात व्यवस्था / डायवर्जन प्लान रोडवेज बस / केम बस का डायवर्जन प्लान
नोट- हल्द्वानी शहर में दिनांक 01-03-2023 को प्रातः 08:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक भारी / बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
1 रामपुर रोड से आने वाले समस्त रोडवेज की बसें टीपी नगर होते हुए होंडा शोरूम होते हुए बरेली रोड से तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला पुल ताज चौराहा होते हुए रोडवेज बस स्टेशन जायेंगे
2. बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज बसें तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला पुल ताज चौराहा होते हुए रोडवेज बस स्टेशन जायेंगे।
3. कालाढूंगी रोड से जाने वाले समस्त रोडवेज की बसें लालडॉट तिराहा, पनचक्की तिराहा, हाइडिल तिराहा, तिकोनिया होते हुए बस स्टेशन जायेगे।
4. पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त रोडवेज बसें केमू की बसें नारीमन तिराहा से खेड़ा तिराहा, गौलापुल, ताज चौराहा होते हुए बस स्टेशन जायेंगे।
5. बस स्टेशन से समस्त रोडवेज की बसें रामपुर रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड व पर्वतीय क्षेत्र / गौलापार को
जाने वाले बसें तिकोनिया, हाईडिल, नारीमन से अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे।
बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान
1. रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त वाहनों को शीतल होटल तिराहा / डिबेर कट होते हुए तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।
2. बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहनों को तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम
की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
3. कालाढूंगी से आने वाले समस्त वाहनों को लालडॉट तिराहा, पनचक्की तिराहा, हाइडिल तिराहा होते हुए काठगोदाम को भेजे जाएंगे
जहाँ वह अपने गन्तव्य को जायेंगें।
4 पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को नारीमन तिराहा व कॉलटैक्स तिराहा डायवर्ट किया जायेगा जहां वह अपने गंतव्य को जाएंगे।
छोटे वाहनों का डायवर्जन प्लान
1- बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहनों को तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम नारीमन व होंडा शोरूम, टीपी नगर, देवलचौड़ होते हुए जहाँ से वह अपने गन्तव्य को जायेगें।
2- रामपुर रोड से आने वाले समस्त वाहनों को पंचायत घर / देवलचौड़ होते हुए हनुमान मन्दिर होते हुए लालडॉट तिराहा, पनचक्की तिराहा से हाईडिल / कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा जहाँ वह अपने गन्तव्य को जायेगे ।
3- कालानुंगी की ओर से आने वाले समस्त छोटे वाहनों को लालडॉट, मुखानी चौराहा, नवाबी रोड होते हुए जहाँ वह अपने गन्तव्य को जायेगें ।
4- पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम, कॉलटैक्स तिराहा, हाइडिल तिराहा, महारानी होटल तिराहा को भेजे जायेंगे जहाँ वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।
कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले बड़े वाहनों की पार्किंग
1. बरेली रोड से कार्यक्रम में आने वाले बसें गांधी इन्टर कॉलेज तिराहा होते हुए अब्दुल्ला बिल्डिंग के समाने लक्ष्मी शिशु मन्दिर कृष्ण बैंकट हॉल हल्द्वानी में पार्क होगें।
2. रामपुर रोड से कार्यक्रम में आने वाले बसे सिटी तिराहा, कालाढुंगी तिराहा, OK होटल होते हुये MB इन्टर कॉलेज हल्द्वानी में पार्क होगे
3. कालाढुंगी रोड से कार्यक्रम में आने वाले बसें जेल रोड होते हुए पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर हल्द्वानी पार्क होगे
4- खटीम सितारगंज / गौलापार से कार्यक्रम में आने वाले बसे रेलवे बाजार होते हुए स्टेशन हल्द्वानी में पार्क होगे।
5- पर्तवतीय क्षेत्र से कार्यक्रम में आने वाले बसें तिकोनिया चौराहा से वापस MB इन्टर कॉलेज हल्द्वानी में पार्क होगे।
कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले समस्त छोटे वाहनों की पार्किंग।
1. कार्यक्रम में आने वाले समस्त छोटे वाहन दुपहिया वाहनों की पार्किंग मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में की जाएगी।