खबर शेयर करें -

एक नया स्कैम सामने आया है, जिसमें 9 दिन में एक ऐप ने लोगों से 1400 करोड़ रुपये की लूट की है. इस ऐप को एक चीनी नागरिक ने गुजरात में कुछ लोकल लोगों के साथ मिलकर लॉन्च किया था. हम बात कर रहे हैं Dani Data ऐप की. ये ऐप यूजर्स को फुटबॉट पर सट्टा लगाने की सुविधा ऑफर करता था. ऐप ने लोगों को मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया था, लेकिन लोगों के साथ फ्रॉड हो गया.

क नया स्कैम सामने आया है, जिसमें 1200 लोगों को शिकार बनाया गया है. मामला ऑनलाइन फुटबॉल बेटिंग (सट्टेबाजी) से जुड़ा हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक चीनी शख्स ने गुजरात और उत्तर प्रदेश के 1200 लोगों से इस ऐप के जरिए ठगी की है. ये स्कैम एक-दो करोड़ का नहीं बल्कि 1400 करोड़ रुपये का है.

चीनी शख्स का नाम Woo Uyanbe (वू उयानबे) बताया जा रहा है, जिसने गुजरात में कुछ लोकल लोगों के साथ मिलकर सट्टेबाजी के लिए Dani Data ऐप को लॉन्च किया. ये ऐप यूजर्स को सट्टेबाजी में ज्यादा रिटर्न का लालच देता था. Dani Data ऐप सिर्फ 9 दिनों के लिए ऑनलाइन रहा, लेकिन इसने इस दौरान लोगों से रोजाना 200 करोड़ रुपये लूटे हैं.

चीन का रहने वाला है मास्टरमाइंड

रिपोर्ट की मानें तो स्कैम का मास्टरमाइंड वू उयानबे चीन के शेन्ज़ेन शहर का रहने वाला है. इस स्कैम को वो पाटन और बनासकांठा से कुछ लोकल लोगों की मदद से अंजाम दे रहा था. वू उयानबे भारत में साल 2020 से 2022 के बीच था.

गुजरात पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया था. SIT ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ये मामला पहली बार जून 2022 में सामने आया था. इसका इस्तेमाल गुजरात और यूपी दोनों जगहों पर लोग कर रहे थे.