खबर शेयर करें -

भीमताल के छात्र चिराग ने अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है। कोच कुलदीप सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त कर, विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले, भारत के युवा रेसलर चिराग छिकारा सीनियर अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं।

उत्तराखंड के चिराग ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में कोच कुलदीप सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने अल्बेनिया के तिराना में आयोजित अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया, जिसमे चिराग ने पुरुषों के 57 किलोग्राम फी स्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। चिराग ने चैम्पियनशिप के फाइनल में किर्गिस्तान के रेसलर एब्डीमिक काराचोव को 4-3 से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के बाद वे अब भारत के दूसरे पुरुष रेसलर वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं।

यह भी पढ़ें -  गोली लगने से दिवंगत हुए एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर में रोया पूरा गांव,

अल्बेनिया में हुई अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप

चिराग के कोच कुलदीप सिंह ने कहा कि चिराग ने रेसलिंग में स्वर्ण पदक हासिल कर ग्राफिक एरा का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि चिराग ने अल्बेनिया के तिराना में आयोजित अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुषों के 57 किलोग्राम में चिराग ने प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक हासिल किया। ग्राफिक एरा के शिक्षकों ने भी चिराग को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।