खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम करवट बदलने लगा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चल रही है। हालांकि, अभी कहीं वर्षा होने की सूचना नहीं है।

चोटियों पर हल्का हिमपात दर्ज किया गया है। अगले दो दिन प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडराने के आसार हैं। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा व हिमपात हो सकता है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत

जबकि, आगामी 13 व 14 फरवरी को चोटियों पर भारी हिमपात और निचले इलाकों में गरज के साथ वर्षा-ओलावृष्टि की आशंका है। रविवार को दून में सुबह से ही आसमान में बादल मंडराते रहे। हालांकि, दिनभर कहीं वर्षा नहीं हुई। देर रात तक वर्षा के आसार बने रहे। मसूरी-धनोल्टी समेत अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी बादलों का डेरा रहा। चोटियों पर कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: रैगिंग के खिलाफ कड़ा कदम: राजकीय मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्र को किया गया निष्काषित

बादलों के कारण ज्यादातर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई है। अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड भी कम हो गई है। हालांकि, अगले कुछ दिनों में वर्षा-बर्फबारी के एक से दो दौर की संभावना बन रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में डेंगू का खतरा: एक दिन में सात नए मरीजों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की वर्षा व चोटियों पर हिमपात हो सकता है। मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने से लेकर धूप खिलने के आसार है।

You missed