सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के मोहम्मदपुर भुड़िया का नाम पुलवामा शहीद वीरेंद्र सिंह राणा के नाम पर वीरेंद्रनगर और नानकमत्ता के मोहम्मद गंज का गुरु गोविंद सिंह के नाम पर गुरु गोविंद सिंह नगर करने की घोषणा की।
बुधवार को आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सीएम धामी ने कहा कि खटीमा व आसपास के क्षेत्र के सैनिक बहुल होने के कारण यहां भी प्रतीकात्मक सैन्य धाम बनाए जाने की संभावना तलाशी जा रही है।
खटीमा स्थित तराई बीज विकास निगम के मैदान में सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन की ओर से मुख्यमंत्री धामी के पिता स्व. सूबेदार शेर सिंह धामी की पांचवीं पुण्यतिथि पर सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सीएम ने वीर नारियों, वीरांगनाओं को सम्मानित किया। शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीएम ने चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर के वीर शहीदों के साथ ही अपने पिता सूबेदार शेर सिंह धामी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जनता को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व नौ अप्रैल उनके जीवन का सबसे दुखद दिन रहा। इस दिन उन्होंने अपने प्रेरणास्रोत पिता को खो दिया। पिता ने जीवन के जिन मूल्यों की उन्हें शिक्षा दी, उन्हीं मूल्यों के सहारे आज वह जनसेवा की राह पर चल पा रहे हैं।
सैनिकों और उनके परिवार के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज भारतीय सेना को प्रत्येक क्षेत्र में सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप भारत न केवल अपनी रक्षा जरूरतों में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है, बल्कि विभिन्न देशों को रक्षा सामग्री निर्यात करने में भी नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार भी सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है।
धामी ने कहा कि सरकार ने एक ओर जहां शहीदों के आश्रितों को मिलने वाली अनुग्रह राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये किया है, वहीं सेना में परमवीर चक्र से लेकर मेंशन इन डिस्पैच तक सभी वीरता पुरस्कारों से अलंकृत सैनिकों को दी जाने वाली एकमुश्त व वार्षिकी राशि में भी अभूतपूर्व वृद्धि की है। बलिदानियों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी में समायोजित करने का भी निर्णय लिया है। इसके लिए आवेदन करने की अवधि को भी दो वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष कर दिया है।
वहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, सांसद अजय भट्ट, लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन, अशोक कटारिया, सीएम की मां बिशना देवी, बहन नंदी देवी, विधायक शिव अरोरा, विधायक गोपाल सिंह राणा, पालिकाध्यक्ष रमेंश जोशी, विकास शर्मा, शंकर कोरंगा, मोहिनी पोखरिया, डॉ. अनिल कपूर डब्बू, राजेश शुक्ला आदि थे।
सैनिकों को स्टांप ड्यूटी में मिल रही छूट
कहा कि राज्स सरकार बलिदानियों के आश्रितों को नौकरी पूर्व प्रशिक्षण व पुत्री विवाह अनुदान जैसी योजनाएं भी संचालित कर रही है। राज्य में वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिकों और पूर्व सैनिकों के लिए सरकारी बसों में यात्रा की निशुल्क व्यवस्था करने के साथ-साथ सेवारत व पूर्व सैनिकों के लिए 25 लाख रुपये मूल्य की स्थायी संपत्ति की खरीद पर स्टाम्प ड्यूटी में 25 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं भी कीं
– पूर्व सैनिक की वीरांगनाओं और बेटियों को ड्रोन दीदी के रूप में रोजगार परख ड्रोन का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
-60 वर्ष से अधिक बुजुर्ग, पूर्व सैनिक, वीरांगनाओं और वीर नारियों को निशुल्क बद्री धाम की यात्रा कराई जाएगी।
– परमवीर चक्र विजेताओं को उत्तराखंड सरकार की ओर से डेढ़ करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।
– ग्राम सभा नगला के नानक सिंह के घर से ग्रोवर फार्म, बेगराज सिंह से बासुदेव आदि के घर की ओर तक हॉट मिक्स सड़क का निर्माण किया जाएगा।
-ग्राम प्रतापपुर में खाद गोदाम से तलवार फार्म होते हुए वकील फार्म तक हॉट सड़क का निर्माण किया जाएगा।
– पुरनापुर मेन रोड से जोगी ठेर तक हॉटमिक्स सड़क का निर्माण किया जाएगा।
– ग्राम पंचायत बरी अंजनिया रेलवे लाईन पास से भुड़रिया तक हॉटमिक्स का निर्माण किया जाएगा।


