लालकुआं लोकसभा चुनावों को लेकर शनिवार को चुनाव आयोग तारीखों को एलान कर दिया है इसके साथ ही पुरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।आचार संहिता लगते ही प्रशासन अलर्ट हो गया है यहां लालकुआं शहर में भी नगर पंचायत के अमले ने राजनैतिक पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, झण्डे हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताते चले कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन सख्त हो गया। इस को लेकर शनिवार को लालकुआं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह के निर्देशन में नगर पंचायत की टीम ने शहर में लगे नेताओं के होर्डिंग, बैनर व पोल क्योस्क उतरवाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। मैन बाजार,गली मोहल्लों व हाईवे से राजनीति पार्टियों के होर्डिंग व बैनर उतरवाए गए। अन्य मार्गों से भी राजनीतिक प्रचार सामग्रियों को उतारने का काम शुरू कर दिया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह, लिपिक सोनू भारती, दिनेश सिंह, वरूण प्रकाश, कृष्णा, विजय कुमार सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।