हल्द्वानी: सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला हल्द्वानी लालकुआं राष्ट्रीय राज्यमार्ग गोरापड़ाव के पास का है, जहां पर ट्रक और कार के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई है. जिससे हादसे में कार सवार दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं. गनीमत रही की हादसा होते ही कार का एयरबैग खुल गया. जिसके चलते कार सवार लोगों की जान बच गई.
कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर: मंडी चौकी प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि घटना बुधवार शाम की है. लालकुआं से हल्द्वानी की ओर से आ रही कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियों के पचखच्चे उड़ गए. हादसा होने के बाद काफी देर तक हाइवे पर जाम लग गया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को साइड कर यातायात को सुचारु किया.
प्रत्यक्षदर्शी बोले वाहनों की तेज थी रफ्तार: बताया जा रहा कि कार सवार सभी लोग हल्द्वानी के रहने वाले हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी. जिसके चलते हादसा हुआ है. वहीं, चौकी प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि ट्रक चालक मौके पर ही मौजूद था. दोनों गाड़ियों को जब्त कर चौकी में खड़ा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
हल्द्वानी लालकुआं हाईवे हो रहा निर्माण कार्य: गौरतलब है कि हल्द्वानी लालकुआं हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हाईवे पर पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं. जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है.