खबर शेयर करें -

(फिरोजाबाद)। थाना फरिहा के नंदपुर निवासी युवक ने जुआ में हारने के बाद खुद को कमरे में बंद करके आग लगा ली। जलकर गंभीर रूप से घायल युवक की आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में चीख पुकार मच गई।

परिजन युवक के इस कदम से हैरान हैं। घटनाक्रम सोमवार देर रात का है। थाना फरिहा के नंदपुर निवासी सचिन (27) पुत्र सूबेदार सिंह ने खुद को घर के कमरे में बंद करने के साथ केरोसिन डालकर आग लगा ली। युवक की चीख पुकार सुनकर परिजन मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक काफी जल चुका था। परिजन ने कमरे से बाहर निकालने के बाद उपचार के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाए। ट्राॅमा सेंटर में उपचार के दौरान सचिन ने मीडिया को कैमरे के सामने बताया कि वह शराब पीने के साथ जुआ में रुपये हार गया था। इसी कारण उसने खुद आग लगाई है।

हालत गंभीर होने के कारण उसे आगरा रेफर कर दिया। सचिन की आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन के अनुसार युवक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह मेहनत मजदूरी करता था। परिजन भी ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। थाना प्रभारी फरिहा उदयवीर मलिक का कहना है नंदपुर में युवक की आग लगाने की कोई सूचना नहीं मिली है। इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

 

बसपा नेता पहुंचे, परिजनों को बंधाया ढाढस

नंदपुर निवासी सचिन की मौत की जानकारी होने के बाद बसपा नेता गांव में पहुंचे और पीडि़त परिवार को ढाढस बंधाया। इसमें बसपा के जिला प्रभारी चौधरी सालिग सिंह, जिलाध्यक्ष ब्रजेश वरुन, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष बंटी जाटव, सुशील जाटव, पूर्व सभासद मुकेश कुमार, विजय पाल सिंह, अरविंद फौजी, राजेंद्र चौधरी सहित काफी लोग शामिल थे।

You missed