खबर शेयर करें -

दो युवकों ने एक व्यापारी के ड्राइवर से तीस हजार रुपये और एक लाख छह सौ रुपये का चेक छीन लिया। ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच पड़ताल में मामला फर्जी पाया गया।
ग्राम सांवल्दे पूर्वी निवासी सुखदेव कुकरेती ने पुलिस को तहरीर दी। बताया वह एक व्यापारी का ड्राइवर है और चार सितंबर की रात रामनगर से ड्यूटी करके बाइक से घर जा रहा था। सेमलखलिया चौराहे के पास दीपू रूपवाल निवासी ग्राम बासीटीला, सूरज नेगी निवासी हिम्मतपुर डोटियाल ने उसे रोका और गालीगलौज की। विरोध करने पर दोनों ने उस पर चाकू से वार किया।

इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर जेब से 30 हजार रुपये और व्यापारी का दिया चेक छीन लिया।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 126 (1), 352, 115 (2), 351 (3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल की गई तो मामला फर्जी पाया गया। इस मामले में झूठी शिकायत करने पर चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  काशीपुर में देह व्यापार के आरोप में युवक और नाबालिग किशोरी पकड़े गए, मोहल्ले वालों ने घेरा घर, पुलिस ने की कार्रवाई