मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की कार ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इससे युवक को सिर में चोट आई है. उसे इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है. इस घटना का लाइव सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है.
बिन्दुखत्ता : तिवारीनगर निवासी युवक की हुई कार से जबरदस्त भिडंत, युवक की हुई मौत, सदमे में परिवार
मध्यप्रदेश के राजगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की कार से एक बाइक सवार को टक्कर लग गई. इससे युवक के सिर में चोट आई है. घटना के बाद दिग्विजय सिंह अपनी कार से युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया. जीरापुर में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को भोपाल रेफर कर दिया गया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हादसा अचानक कार के सामने आ जाने से हुआ है. मैं उसकी पूरी व्यवस्था देख रहा हूं.
जानकारी के मुताबिक, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राजगढ़ के कोडक्या गांव में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रकाश के यहां शोक जताने पहुंचे थे. वहां से जीरापुर की ओर जाते समय कार से बाइक सवार को टक्कर लग गई. इससे बाइक सवार 28 वर्षीय बबलू निवासी परोलिया गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद दिग्विजय सिंह उसे अपनी कार से लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां से भोपाल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दिग्विजय सिंह के ड्राइवर पर केस दर्ज कर वाहन को कब्जे में ले लिया है. वाहन पुलिस के कब्जे में होने के बाद दिग्विजय सिंह ब्यावरा विधायक के वाहन से रवाना हुए. बताया जा रहा है युवक के सिर में चोट लगी है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि जीरापुर में यह घटना हुई है. ईश्वर की कृपा से युवक को ज्यादा चोट नहीं लगी, फिर भी हम उसको इलाज के लिए भोपाल शिफ्ट कर रहे हैं. हम लोग धीरे-धीरे जा रहे थे, भीड़ ज्यादा थी, युवक एकदम से गाड़ी के सामने आ गया. ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर मनोज गुप्ता ने कहा कि सड़क दुर्घटना में बबलू पुत्र मांगीलाल बागरी निवासी परोलिया के सिर में चोट आई है. स्थिति सामान्य है. जांच के लिए चिरायु अस्पताल भोपाल रेफर किया गया है.
थाना प्रभारी बोले- टक्कर लगने के बाद अनियंत्रित बाइक खंभे से टकरा गई
थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने कहा कि अस्पताल से एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. घायल युवक मजदूरी करता है. वह परोलिया से जीरापुर आया था. रास्ते में फॉर्च्यूनर कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई, जिससे उसे चोट लगी है. इस मामले में केस दर्ज कर गाड़ी को जब्त कर लिया है. आरोपी चालक अख्तर खां को नोटिस तामील कराकर रुखसत कर दिया है.