खबर शेयर करें -

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सभी सड़कों को 31 अक्टूबर तक दुरुस्त करने के आदेश दिए थे, लेकिन टूटी सड़कों की मरम्मत अभी भी अधूरी है. ऐसे में नाराज कांग्रेसियों ने आज शाम हरकी पैड़ी के पास सुभाष घाट पर गड्ढों में दीये जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया. इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाए और सरकार से जल्द से जल्द गड्ढों को ठीक करने की मांग उठाई.

यह भी पढ़ें -  नर्स बोलीं- बाहुबली ने जन्म लिया है....चर्चा में आया ये बच्चा, चिकित्सकों को भी मिली बड़ी सफलता

कांग्रेस ने गड्ढों में जलाए दीये: निवर्तमान मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि लगातार मेरे द्वारा इन गड्ढों के लिए पत्राचार किया गया, लेकिन उसके बावजूद भी सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है. हरिद्वार आने वाले तीर्थ यात्रियों को हरिद्वार की क्या छवि यहां की सरकार दिखा रही है. ये घाटों में हुए गड्ढों से अंदाजा लगाया जा सकता है,उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने का हमारा कारण ये है कि सरकार जागे और हरिद्वार आने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों को इन गड्ढों से मुक्ति दिलाए.

यह भी पढ़ें -  नई एसपी ने संभाली कमान, मस्जिद विवाद के बीच शहर में कानून व्यवस्था बनाने की है सामने चुनौती

कांग्रेस नेताओं ने धामी सरकार को घेरा: कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने कहा कि हरकी पैड़ी के पास घाटों पर गड्ढे होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी और हरिद्वार का प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है, इसीलिए हमने आज सुभाष घाट पर गड्ढों में दीये जलाकर दिवाली मनाई है.