खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़ – पेंट की दुकान से लाखों का माल उधार लेने के बाद एक ठेकेदार ने दुकान स्वामी को लाखों का चूना लगा डाला है. हल्दुचौड के लालकुआं कोतवाली निवासी राहुल पांडेय लगभग बीते एक साल से सिस्टम से न्याय की उम्मीद पर बैठे हैं. सिस्टम इतना लाचार है की हाथ – पर हाथ धर कर बैठा है. आरोपित ठेकेदार पर पुलिस ने तब मुकदमा दर्ज किया जब पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक गुहार लगाई.

पूर्व में 25 साल रहे हैं पत्रकार – 
राहुल पांडेय बीते 25 साल तक समाचार पत्रों में लेखन का कार्य कर चुके हैं. पांच साल पहले कुदरत का राहुल पर ऐसा कहर बरपा की उनकी दोनों किडनी फेल हो गई. उनको अपने पैरों पर चलना भी दूभर हो गया. जिसके चलते उन्होंने समाचार पत्र की दुनिया से दूरी बना ली, उसके बाद उनके परिवार की रोजी-रोटी चलाना और अपना उपचार कराना मुश्किल हो गया. जैसे तैसे राहुल ने बैंक से लोन लेकर एशियन पेंट की अपने घर पर दुकान खोली दुकान अभी चल भी नहीं पाई थी कि उसमें ग्रहण लग गया.

ठेकेदार ले गया लाखों का माल – 
हल्द्वानी के वनभूलपुरा निवासी सोनू सैफी नामक एक व्यक्ति राहुल के पास आया उसने उनकी दुकान से पेंट खरीदा शुरुआत में उसने समय से दुकान का भुगतान किया अचानक ठेकेदार ने कहा उसे पुताई का बड़ा ठेका मिला है और लाखों का माल चाहिए, लिहाजा राहुल को ठेकेदार पेमेंट सही टाइम पर कर रहा था इसलिए उन्होंने उसे कुल 19 लाख का माल दे दिया उसने भरोसा दिलाया था की पेमेंट मिलते ही सारा भुगतान कर देगा परंतु जब भुगतान पांच महीने बाद भी नहीं आया और पैसे के लिए कई बार उससे कहा तो उसने राहुल और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली।

पुलिस ने मुकदमा करने में लगा डाले तीन महीने – 
तब ठेकेदार सोनू की शिकायत राहुल द्वारा पुलिस में नवंबर 2023 में की गई तो पुलिस ने फरवरी 2024 में मुकदमा दर्ज किया वह भी जब राहुल में राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री तक के दरवाजे पर दस्तक दी. पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया पर कार्रवाई अप्रैल 2024 में की पुलिस ठेकेदार को पकड़ कर लाई बोली इसके पास पैसा तो है नहीं इसे जो नया काम मिलेगा उसमें से यह आपको किस्तों में भुगतान करेगा। इसके बाद सोनू कुछ दिनों बाद कुछ चेक दे गया जिन्हें बैंक में लगाने पर सभी बाउंस हो गए.

 

एसएसपी से लेकर कमिश्नर तक लगाई गुहार – 
पीड़ित राहुल ने बीते एक साल में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस के मुखिया आईजी, डीआईजी, एसएसपी और जिलाधिकारी नैनीताल व कुमाऊं कमिश्नर से गुहार लगाई है. अब तक कार्रवाई न होने पर राहुल को निराशा हाथ लगी है उन्होंने अब परिवार सहित इच्छा मृत्यु की भी मांग की है.

राहुल ने बताया अधिकारियों की मां मुनव्वत करते व अपनी बीमारी के चलते जिंदगी से हार गया हूं मैंने अपने दिल पर पत्थर रखकर निर्णय लिया है की आगामी 22 सितंबर 2024 दिन रविवार को 5:30 बजे अपने घर पर फेसबुक पर लाइव होकर अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर लूंगा मेरी इस गलती के लिए सोनू सैफी उर्फ वसीम सैफी निवासी वनभूलपुरा व जिले और प्रदेश के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी होंगे।