खबर शेयर करें -

तालकटोरा थाना अंतर्गत राजाजीपुरम में मंदिर की दीवार पर लघुशंका कर रहे गैर समुदाय के युवक को मना करना एक शख्स को भारी पड़ गया। रोकने जाने पर युवक गाली-गलौज करने लगा। 

हंगामा बढ़ने पर आरोपी ने अपने साथियों को बुलाकर पीड़ित के घर में घुसकर उपद्रव मचाया। इस मारपीट में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। हालांकि, पीड़ित पक्ष ने तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस दौरान पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश के सैलून में कर्मचारी लड़की से नाई ने की छेड़छाड़, लोगों ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा, हुआ गिरफ्तार

 प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे के मुताबिक, क्षेत्र के राजाजीपुरम एफ-ब्लॉक निवासी दिलीप सिंह ने गैर समुदाए के युवकों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि मंगलवार दोपहर मो. नदीम घर के पास एक मंदिर की दीवार पर लघुशंका कर रहा था। जब उनकी नजर युवक पर पड़ी तो वह नदीम को धार्मिकस्थल की दीवार पर लघुशंका किए जाने से मना करने लगा। इस पर दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरु हो गई। हालांकि, पड़ोसियों के हस्ताक्षेप से मामला रफा-दफा हो गया। आरोप है कि कुछ देर बाद नदीम अपने साथी मो. सलीम, मो. नफीस, बाबू और तीन अज्ञात लोगों को लेकर पीड़ित के घर पहुंचा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ट्रेन में चोर परिवार, मदद के नाम पर लाखों के जेवर पार

पीड़ित ने बताया कि सभी अपने साथ धारदार हथियार और लाठी-डंडे लेकर आए थे। इसके बाद आरोपितों ने पीड़ित के घर के बाहर हंगामा कर उस पर हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि वह जान बचाने के लिए घर के भीतर भागा, जिस पर आरोपी घर में घुस आए। फिर लोहे की रॉड से उसकी पिटाई कर मोके से भाग निकले। स्थानीय लोगों की शिकायत पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है, जांच में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।