खबर शेयर करें -

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को LBW आउट देने पर विवाद हुआ है. दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन विराट 44 रन बनाकर आउट हुए. अगर विराट के विकेट को देखें तो आईसीसी के नियमों के मुताबिक, उन्हें गलत आउट दिया गया है.

अब Free To Air चैनल्स देखने के लिए नहीं पड़ेगी सेटअप बॉक्स की जरुरत, भारत सरकार के टेलीविज़न निर्माताओं को कड़े निर्देश

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में जारी टेस्ट मैच में विवाद हुआ है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब टीम इंडिया की बल्लेबाजी चल रही थी, उस दौरान विराट कोहली को LBW आउट दिया गया. अंपायर ने जिस तरह विराट को आउट दिया, उसपर बवाल हुआ क्योंकि बॉल पैड पर नहीं बल्कि बैट पर पहले लगी थी. विराट कोहली और टीम इंडिया इस फैसले से खुश नहीं थे.

विराट कोहली को किस तरह आउट दिया गया, अंपायर्स का उसपर क्या फैसला था और आईसीसी का इसको लेकर क्या नियम है, सब कुछ जानिए…

यह भी पढ़ें -  हम मजाक समझ रहे थे. पर उसने गोली मार दी, आतंकी हमले में पति को खोने वाली एशान्या ने सुनाई आपबीती

कैसे आउट हुए विराट कोहली?
टीम इंडिया जब संकट में थी, तब विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर साझेदारी की. भारत की पारी के 50वें ओवर में विराट कोहली को अंपायर द्वारा LBW आउट दिया गया. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर कुन्हमैन ने आर्म बॉल फेंकी, जिसपर विराट कोहली सीधा खेल रहे थे. वह डिफेंस कर रहे थे, इस दौरान बॉल बैट-पैड पर लगी.

शिवरात्रि पर इस साल बन रहा है अद्भुत संयोग, जानिए किस शुभ मुहूर्त में करें महादेव शिव का जलाभिषेक

मैदान पर खड़े अंपायर ने विराट कोहली को आउट दिया, लेकिन विराट का कहना था कि उनका बैट पहले लगा है और बॉल पैड पर बाद में लगी है. विराट कोहली ने यहां रिव्यू लिया, जब रिप्ले दिखाया गया उसमें भी लगा कि बॉल पहले बैट पर लगी है. रिव्यू में इसे अंपायर्स कॉल बताया गया, ऐसे में थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के आउट के फैसले को सही ठहराया.

यह भी पढ़ें -  'भारत संधि रोक नहीं सकता, भाई पहले असली दुश्मन से निपटो...', मोदी सरकार के फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान, आई पहली प्रतिक्रिया

क्या कहता है आईसीसी का नियम?
विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया, जब बॉल उनके बल्ले-पैड से लगी. रिव्यू में ऐसा लग रहा था कि बल्ला पहले लगा है, लेकिन अंपायर को लगा कि पैड पहले लगा है. इसके बावजूद विराट कोहली को आउट दिया गया. हालांकि, ऐसे मामलों में अगर आईसीसी का नियम देखें तो यहां विराट कोहली के साथ गलत हुआ है.

कोलोस्ट्रोल कम न होने पर ये वजहें हो सकती हैं जिम्मेदार, जाने कोण कौन-सी है वो वजहें

MCC के नियम 36.2.2 के मुताबिक, एलबीडब्ल्यू के दौरान अगर बॉल बल्लेबाज और बल्ले पर एक साथ लगती है, तब इसे बल्ले पर बॉल लगना माना जाएगा. साफ है कि नियम कहता है कि ऐसी स्थिति में बल्ले पर बॉल लगना माना जाएगा, लेकिन विराट कोहली के मामले में ऐसा नहीं हुआ है. LBW के नियम के मुताबिक, अगर बल्ले पर बॉल लगती है तो वह LBW आउट नहीं दिया जाता है.

विराट के विकेट पर टीम इंडिया का रिएक्शन
विराट कोहली को जब आउट दिया गया, उस वक्त मैदान की बड़ी स्क्रीन पर रिव्यू दिखाया जा रहा था. विराट कोहली अंपायर के फैसले से हैरान दिखे और उन्होंने गुस्सा भी निकाला. जब विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, तब उन्होंने टीम के साथ मिलकर रिप्ले देखा. विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौड़ हर कोई अंपायर के इस फैसले की आलोचना कर रहा था.

यह भी पढ़ें -  पाकिस्तानी सेना प्रमुख की अपने ही देश में किरकिरी, लोग बोले- देखते हैं इनका जोश कहां जाता है?

आपको बता दें कि दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की, कंगारू टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 262 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से अक्षर पटेल ने शानदार 74 रनों की पारी खेली, उन्होंने अश्विन के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की जो अभी तक इस सीजन की पहली शतकीय साझेदारी रही.

इनकम टैक्स विभाग की BBC ऑफिस पर तीसरे दिन भी रेड जारी, कर्मचारियों को घर से काम करने के मिले निर्देश