खबर शेयर करें -

आप भी मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर निकलते हैं तो आपको विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. जी हां, रामनगर में चेन स्नैचर घूम रहे हैं. जो कभी भी आपकी चेन या मोबाइल लूट सकते हैं. दरअसल, दिनदहाड़े आज एक लुटेरा मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की सोने की चेन छीनकर फरार हो गया. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

नैनीताल के रामनगर में आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. जिस पर लगाम लगाने में पुलिस फेल नजर आ रही है. आज भी पुलिस की मुस्तैदी की पोल उस वक्त खुल गई, जब कोसी बैराज के पास अपने कुत्ते के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की सोने की चेन छीनकर लुटेरा फरार हो गया. घटना के बाद युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

रामनगर के लखनपुर निवासी प्रियांक खुल्बे ने बताया कि वो सुबह के समय अपने कुत्ते को साथ लेकर कोसी बैराज क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. तभी कोसी बैराज से कुछ दूरी पर एक अज्ञात बाइक सवार पीछे से आया और उनके गले में पड़ी सोने की चेन पर झपट्टा मारकर फरार हो गया. जिससे उनके होश फाख्ता हो गए. उन्होंने बाइक सवार का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वो भाग चुका था.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

पीड़ित प्रियांक खुल्बे ने बताया कि आरोपी बाइक पर आया था. उसने हेलमेट और सफेद शर्ट पहनी थी. वो इतनी तेजी से चेन पर झपट्टा मारकर भागा, उन्हें कुछ करने का मौका तक नहीं मिला. वहीं, आनन-फानन में प्रियांक खुल्बे ने घटना की सूचना पुलिस को दी. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी भागता नजर आ रहा है, जिसके आधार पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

वहीं, दिनदहाड़े हुए इस वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इस चेन स्नेचिंग की घटना से पुलिस के मुस्तैदी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. उधर, कोसी बैराज क्षेत्र में मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. साथ ही ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने की मांग की है.