खबर शेयर करें -

चोरी के शक में एक 23 साल की युवती की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतका पर 4 लाख की ज्वेलरी और कुछ कैश चुराने का आरोप था. युवती को डंडे और प्लास्टिक पाइप से उसे पीटा गया था. घटना के अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए.

दुःखद खबर – कपड़ा व्यवसाई की कार को बस ने मारी टक्कर, पत्नी की हुई मौके पर मौत, व्यापारी और उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल 

गाजियाबाद के क्रॉसिंग थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार इलाके में चोरी के शक में एक 23 साल की  युवती को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि मारपीट की आवाज घर से बाहर न जाए इसलिए आरोपी ने  DJ की आवाज को तेज कर दिया था. लेकिन पड़ोसियों ने कुछ अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवती के शव को बरामद किया और मामले की जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

जानकारी के मुताबिक, पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतका के रिश्तेदारों ने ही चोरी के आरोप में महिला की खूब पीटा कि उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. पुलिस उन्हें पकड़ने की तलाश में लगी है. बताया जा रहा है कि मृतका पर 4 लाख की ज्वेलरी और कुछ कैश चुराने का आरोप था. युवती को डंडे और प्लास्टिक पाइप से उसे पीटा गया था.

चोरी के आरोपी युवती की पीट-पीटकर हत्या

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

सिद्धार्थ विहार एरिया में रहने वाले रमेश ने घर पर छोटे बेटे की बर्थडे पार्टी आयोजित की थी. जिसमें रमेश की पत्नी हिना के परिवार के लोग शामिल होने आए थे. इस दौरान उसके घर से लगभग 4 लाख  की ज्वेलरी और कुछ नकदी घर से गायब हो गई. रमेश ने खुद की आरोपी की पहचान और समान की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिया. उसका पहला शक अपनी पत्नी हिना पर गया और उसके साथ उसने जमकर मारपीट की. इसके बाद पत्नी के भाई की पत्नी (सलेज)  की बहन सबीना पर शक जताते हुए उसे पूछताछ के लिए बुलाया.

4 लाख की ज्वेलरी और कैश चुराने का आरोप

23 साल की सबीना बुधवार सुबह ड्राइवर और अपनी बुआ की लड़की के साथ रमेश के घर पहुंची. इसके रमेश ने सबीना उसके साथ आए ड्राइवर और उसकी कजिन से पूछताछ और मारपीट शुरू की. पिटाई की आवाज घर से बाहर न जाए उसके लिए रमेश ने घर में डीजे को तेज आवाज में बजा दिया. इसके बाद सबीना को बेरहमी से पीटा और उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल डंडों और पाइप को भी बरामद कर लिया. हत्यारोपी रमेश उसकी पत्नी हिना सहित कुल 8 आरोपियों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है.

हादसा – नैनीताल मार्ग पर अनियंत्रित हो खाई में गिरी पर्यटकों की कार, बच्ची की हुई तत्काल मौत