खबर शेयर करें -

साइबर ठग ने सोशल मीडिया पर सस्ती स्कूटी बेचने की पोस्ट डाली और एक व्यक्ति उसके झांसे में आ गया। जब उसे ठगी का अहसास हुआ तब तक वह करीब ढाई लाख रुपये गंवा चुका था।

हल्द्वानी – नकली पुलिस बनकर गटक गए हज़ारों की शराब, बिल आने पर झाड़ने लगे रौब, असली पुलिस ने आकर उतारा नशा

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मिलावटखोरों पर एफडीए का शिकंजा, दो क्विंटल लावारिस मिठाई बरामद, त्योहारों से पहले जिले में सख्त निगरानी

दमुवाढूंगा तल्ला प्लॉट निवासी युवक ने सोशल मीडिया पर सस्ती स्कूटी बेचने वाली पोस्ट देखी और विक्रेता के बताए फोन नंबर पर उससे संपर्क किया। उसने बताया कि वह फौजी है और 25 हजार रुपये में अपनी स्कूूटी बेचने को तैयार है। बातों में साइबर ठग ने युवक को पूरी तरह से विश्वास में ले लिया और साथ ही अपना पता तिकोनिया हल्द्वानी बताया।

यह भी पढ़ें -  दीपेंद्र सिंह कोश्यारी बने युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री, हल्द्वानी में मिला क्षेत्रीय नेताओं का जोरदार समर्थन

साइबर ठग ने युवक से अपने बैंक खाते में पहले 5000 रुपये डलवाए। उसके बाद हर बार कोई बहाना बनाकर रकम डलवाता रहा। अंत में युवक से ठग ने 145000 रुपये अपने बैंक खाते में डलवाए। युवक को ठग ने बताया कि वह बाकी की रकम उसे स्कूटी देने के समय वापस कर देगा। बाद में जब स्कूटी और बाकी की रकम नहीं मिली तो ठग के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जो बंद आया। काठगोदाम पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें -  💔 प्रेमिका की सगाई की फोटो देख तड़प उठा दिल! प्रेमी ने फंदे से लटककर खत्म की जिंदगी — दोस्तों की आंखों के सामने खुला खौफनाक मंजर

हल्द्वानी – नकली पुलिस बनकर गटक गए हज़ारों की शराब, बिल आने पर झाड़ने लगे रौब, असली पुलिस ने आकर उतारा नशा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad