खबर शेयर करें -

साइबर ठग ने सोशल मीडिया पर सस्ती स्कूटी बेचने की पोस्ट डाली और एक व्यक्ति उसके झांसे में आ गया। जब उसे ठगी का अहसास हुआ तब तक वह करीब ढाई लाख रुपये गंवा चुका था।

हल्द्वानी – नकली पुलिस बनकर गटक गए हज़ारों की शराब, बिल आने पर झाड़ने लगे रौब, असली पुलिस ने आकर उतारा नशा

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 1371 सहायक अध्यापकों को नहीं मिल रही नियुक्ति, 9 दिन से धरने पर.. अनशन की चेतावनी

दमुवाढूंगा तल्ला प्लॉट निवासी युवक ने सोशल मीडिया पर सस्ती स्कूटी बेचने वाली पोस्ट देखी और विक्रेता के बताए फोन नंबर पर उससे संपर्क किया। उसने बताया कि वह फौजी है और 25 हजार रुपये में अपनी स्कूूटी बेचने को तैयार है। बातों में साइबर ठग ने युवक को पूरी तरह से विश्वास में ले लिया और साथ ही अपना पता तिकोनिया हल्द्वानी बताया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में जायका फेज टू की तैयारियां हुई तेज, बड़े बजट के साथ इन बातों पर मेन फोकस

साइबर ठग ने युवक से अपने बैंक खाते में पहले 5000 रुपये डलवाए। उसके बाद हर बार कोई बहाना बनाकर रकम डलवाता रहा। अंत में युवक से ठग ने 145000 रुपये अपने बैंक खाते में डलवाए। युवक को ठग ने बताया कि वह बाकी की रकम उसे स्कूटी देने के समय वापस कर देगा। बाद में जब स्कूटी और बाकी की रकम नहीं मिली तो ठग के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जो बंद आया। काठगोदाम पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें -  बाल संरक्षण आयोग के पास पहुंची छात्रों के फेल होने की शिकायत, CEO देंगे रिपोर्ट, दोबारा हो सकती है परीक्षा

हल्द्वानी – नकली पुलिस बनकर गटक गए हज़ारों की शराब, बिल आने पर झाड़ने लगे रौब, असली पुलिस ने आकर उतारा नशा