खबर शेयर करें -

हथियारों के साथ डांस करने पर भीम आर्मी नेता सोनू लाठी समेत लाइसेंस धारक के खिलाफ रुड़की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने डांस का वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई की है.

भीम आर्मी के युवा नेता को अपने एक दोस्त की शादी में पिस्टल और बंदूक लेकर डांस करना भारी पड़ गया. भीम आर्मी नेता का शादी समारोह में पिस्टल और बंदूक लेकर किए गए डांस का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए भीम आर्मी के नेता सोनू लाठी और लाइसेंस धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बंदूक के लाइसेंस धारक पुरुषोत्तम सिंह से बंदूक जब्त कर वीडियो के आधार पर सोनू लाठी से पिस्टल के संबंध में पूछताछ कर रही है. हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा जिले के सभी थाना पुलिस को हथियारों की नुमाइश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. इसी क्रम में भीम आर्मी के युवा नेता सोनू लाठी के खिलाफ रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि रुड़की क्षेत्र में अपने एक दोस्त की शादी में एक हाथ में पिस्टल और एक हाथ में बंदूक लेकर शादी में डांस करते हुए भीम आर्मी के सोनू लाठी निवासी ढंढेरा का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस की ओर से सोनू लाठी और लाइसेंस धारक पुरुषोत्तम सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि बंदूक के लाइसेंस धारक पुरुषोत्तम सिंह से बंदूक जब्त कर ली गई है. लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहे पिस्टल के संबंध में सोनू लाठी से पूछताछ की जा रही है. वीडियो बहादराबाद के किसी बैंकट हॉल का करीब एक महीने पुराना बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -  दिल्ली-मुंबई जाने वालों के लिए गुड न्यूज, लालकुंआ से इस दिन शुरू होगी एक और ट्रेन

 

You missed