लालकुआं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है.
नैनीताल जिले के लालकुआं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन के बीच संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति की लाश मिली है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची गवर्मेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है. वहीं, मृतक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी सद्दीक खान के रूप में हुई. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
लालकुआं रेलवे स्टेशन जीआरपी चौकी प्रभारी कीर्ति राय ने बताया कि रेलवे स्टेशन लालकुआं के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन के बीच एक व्यक्ति के अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना स्टेशन अधीक्षक द्वारा दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने जांच पड़ताल की तो व्यक्ति अचेत अवस्था में था. उसकी सांसें भी नहीं चल रही थी. मौके पर रेलवे हॉस्पिटल लालकुआं के डॉक्टर सीएस पांगती को बुलाया गया. डॉक्टर पांगती ने जांच के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. जीआरपी द्वारा शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी भेजा गया.
मृतक की शिनाख्त 34 वर्षीय सद्दीक खान पुत्र साबिर अली खान निवासी बेहटा डम्बरनगर बदायूं, उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है. जीआरपी चौकी प्रभारी कीर्ति राय का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पता चल सकेगा. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जानकारी जुटाई जा रही है कि व्यक्टि प्लेटफॉर्म तक कैसे पहुंचा.