खबर शेयर करें -

यशपाल सिंह मंगलवार दोपहर अपने चार अन्य साथियों के साथ कोटी रोड छिबरौ क्षेत्र में टोंस नदी के किनारे पिकनिक मनाने गया था। तभी से वह लापता था।

महिला सुरक्षा सप्ताह के दौरान धामी की घोषणा – महिला हिंसा और बाल विवाह की सूचना देने और रोकने वाले होंगे सम्मानित

दोस्तों के साथ कोटी रोड छिबरौ क्षेत्र में टोंस नदी किनारे पिकनिक मनाने गए युवक का शव शुक्रवार को घटना स्थल के पास ही नदी से बरामद हो गया। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव लेने से इन्कार कर दिया। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए साथ गए चारों युवकों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने की मांग की। पुलिस द्वारा समझाए जाने पर परिजनों ने शव लिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

बता दें कि यशपाल सिंह (30) निवासी ग्राम ललोऊ तहसील कालसी, हाल निवासी फतेहपुर हरबर्टपुर मंगलवार दोपहर अपने चार अन्य साथियों के साथ कोटी रोड छिबरौ क्षेत्र में टोंस नदी के किनारे पिकनिक मनाने गया था। तभी से वह लापता था। उसकी स्कूटी घटना स्थल के पास लावारिस हालत में मिली थी। युवक की तलाश में कालसी थाना पुलिस तथा एसडीआरएफ ने नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

शुक्रवार को सुबह होते ही फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुबह करीब 10 बजे नदी में स्थित भंवर से शव को बरामद किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कालसी पर शुक्रवार सुबह से ही अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पीएसी और अग्निशमन वाहन तैनात रहे। हालांकि, शुक्रवार को मृतक युवक के परिजन और ग्रामीण थाने के बजाय घटनास्थल पर एकत्र रहे।

मामूली विवाद में बेटे ने पिता पर किया चाकू से वार, पिता की हुई मौत, जानिए पूरी खबर

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

साथ गए युवकों से पूछताछ जारी

पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर संदीप नेगी ने बताया कि मृतक युवक के साथ गए युवकों में से दो से पूछताछ जारी है। इसके अतिरिक्त बदायूं उत्तर प्रदेश गया युवक भी यहां पहुंच गया है। बरेली गया युवक पहुंचने वाला है।

फिलहाल, पुलिस अपने स्तर से हत्या और डूबने समेत सभी एंगल से जांच कर रही है। यदि परिजनों की ओर से तहरीर दी जाती है तो उस दृष्टिकोण से भी जांच कर मामले का शीघ्र खुलासा किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।