खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में पुलिस को शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

मुखानी थाना क्षेत्र के आरटीओ रोड पर नहर में युवक का शव मिला है. शव मिलने से इलाके के लोग दहशत में हैं. स्थानीय लोगों ने शव पड़े होने की सूचना मुखानी थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने शव की पहचान कर ली है.

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग न्यूज़: धारचूला में बादल फटा, तीज़म गांव का पुल बहा 🌩️

हल्द्वानी में आरटीओ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आरटीओ रोड पर नहर में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे आरटीओ चौकी इंचार्ज संचित राठौर ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. चौकी इंचार्ज ने बताया मृतक व्यक्ति की पहचान भुवन चंद्र निवासी मटेला, अल्मोड़ा के रूप में हुई है. चौकी इंचार्ज संचित राठौर ने बताया आसपास के लोगों का कहना है कि भुवन चंद्र सोमवार देर शाम गैस गोदाम रोड पर घूम रहा था

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड का मौसम 10 जुलाई 2025: देहरादून समेत 4 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, स्कूलों में रहेगी छुट्टी

पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भुवन चंद्र शराब के नशे में नहर में गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा कि मृतक भुवन चंद्र मुखानी थाना क्षेत्र में अपने किसी रिश्तेदार के घर रहता था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

यह भी पढ़ें -  📢 देहरादून: धामी कैबिनेट बैठक में 6 बड़े प्रस्तावों पर लगी मुहर