खबर शेयर करें -

महिला बीडीसी मेंबर के पिता का संदिग्ध परिस्थितियों में सिंचाई नहर से शव बरामद होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक गोविंद सिंह फतर्याल बगीचे की रखवाली करने के लिए गए थे, लेकिन सुबह घर नहीं पहुंचे.

रविवार की सुबह रामनगर के गांव छोई के समीप स्थित सिंचाई नहर से एक व्यक्ति का शव मिला है. ग्रामीणों द्वारा पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मृतक व्यक्ति की पहचान गोविंद सिंह फतर्याल निवासी किशनपुर छोई के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता : सेल्फी प्वाइंट में फोटो खींच कर राजस्व गांव मांग रहे है बिंदुखत्ता के लोग, उत्तरायणी मेलों में आकर्षण का केंद्र बन रहा सेल्फी प्वाइंट

जमीन की देखभाल करने गए थे गोविंद सिंह:

परिजनों का कहना है कि मृतक गोविंद सिंह के बगीचे में कुछ दिन पहले अज्ञात लोगों द्वारा कुछ पेड़ काट दिए गए थे. जिसके बाद वह शनिवार की रात अपने जमीन में देखभाल करने के लिए गए थे, लेकिन सुबह वह घर वापस नहीं आए और आज सुबह उनकी मौत की सूचना मिली. उन्होंने कहा कि रविवार की सुबह उनका शव सिंचाई नहर से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, निर्मम हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का होगा खुलासा: 

वहीं, मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा. उसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मृतक की बेटी कविता बिष्ट रामनगर विकासखंड क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य है. उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत एक घायल