खबर शेयर करें -

हरीश कुमार मीणा 14 सदस्यीय दल के साथ घूमने के लिए ऋषिकेश आए थे। वह सात अप्रैल को शिवपुरी से राफ्टिंग के लिए निकले। ब्रह्मपुरी में ओशोधाम आश्रम के पास वह राफ्ट से नदी में उतरे। इस बीच पीछे से आ रही राफ्ट के ऊपर से गुजरने के बाद वह गंगा में लापता हो गए। एसडीआरएफ लगातार गंगा में उनकी तलाश जुटी थी।

घर की महिलाओं को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूट, गहने और रुपये, चोरों का बढ़ता आतंक,

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

एसडीआरएफ ने बह्मपुरी के पास गंगा में डूबे आईएएस के शिक्षक भाई का शव बरामद किया। वह सात अप्रैल को राफ्टिंग के दौरान गंगा में लापता हो गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। एसडीआरफ ढालवाला प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि मंगलवार को पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई देने की सूचना मिली।

शव को निकालकर शिनाख्त कराई गई तो परिजनों ने राजस्थान के जयपुर निवासी हरीश कुमार मीणा (34) पुत्र रतन सिंह मीणा के रूप में उसकी पहचान की। बताया कि हरीश कुमार मीणा 14 सदस्यीय दल के साथ घूमने के लिए ऋषिकेश आए थे। वह सात अप्रैल को शिवपुरी से राफ्टिंग के लिए निकले।

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्रह्मपुरी में ओशोधाम आश्रम के पास वह राफ्ट से नदी में उतरे। इस बीच पीछे से आ रही राफ्ट के ऊपर से गुजरने के बाद वह गंगा में लापता हो गए। एसडीआरएफ लगातार गंगा में उनकी तलाश जुटी थी। बताया कि पुलिस ने मृतक का पंचानामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। एसडीआरएफ प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई सुरेंद्र कुमार मीणा पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में 141 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, दो दिन का दिया समय, महिलाओं ने पुलिस को दिखाया गुस्सा!

एंटीजन जांच में पॉजिटिव आई 16 साल की छात्रा की मौत, आईसीयू से हायर सेंटर रेफर करने की हो रही थी तैयारी

You missed