खबर शेयर करें -

हरीश कुमार मीणा 14 सदस्यीय दल के साथ घूमने के लिए ऋषिकेश आए थे। वह सात अप्रैल को शिवपुरी से राफ्टिंग के लिए निकले। ब्रह्मपुरी में ओशोधाम आश्रम के पास वह राफ्ट से नदी में उतरे। इस बीच पीछे से आ रही राफ्ट के ऊपर से गुजरने के बाद वह गंगा में लापता हो गए। एसडीआरएफ लगातार गंगा में उनकी तलाश जुटी थी।

घर की महिलाओं को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूट, गहने और रुपये, चोरों का बढ़ता आतंक,

यह भी पढ़ें -  🗳️ कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर में शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ चुनाव सम्पन्न

एसडीआरएफ ने बह्मपुरी के पास गंगा में डूबे आईएएस के शिक्षक भाई का शव बरामद किया। वह सात अप्रैल को राफ्टिंग के दौरान गंगा में लापता हो गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। एसडीआरफ ढालवाला प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि मंगलवार को पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई देने की सूचना मिली।

शव को निकालकर शिनाख्त कराई गई तो परिजनों ने राजस्थान के जयपुर निवासी हरीश कुमार मीणा (34) पुत्र रतन सिंह मीणा के रूप में उसकी पहचान की। बताया कि हरीश कुमार मीणा 14 सदस्यीय दल के साथ घूमने के लिए ऋषिकेश आए थे। वह सात अप्रैल को शिवपुरी से राफ्टिंग के लिए निकले।

यह भी पढ़ें -  🚫 गांधीनगर वार्ड में अवैध शराब बिक्री का खुलासा, नगर पंचायत अध्यक्ष की सतर्कता से भांडा फूटा

ब्रह्मपुरी में ओशोधाम आश्रम के पास वह राफ्ट से नदी में उतरे। इस बीच पीछे से आ रही राफ्ट के ऊपर से गुजरने के बाद वह गंगा में लापता हो गए। एसडीआरएफ लगातार गंगा में उनकी तलाश जुटी थी। बताया कि पुलिस ने मृतक का पंचानामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। एसडीआरएफ प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई सुरेंद्र कुमार मीणा पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं: मोटाहल्दू की 'अम्मा' मथुरा देवी का 98 वर्ष की आयु में निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

एंटीजन जांच में पॉजिटिव आई 16 साल की छात्रा की मौत, आईसीयू से हायर सेंटर रेफर करने की हो रही थी तैयारी