खबर शेयर करें -

भवाली,  जिले के भवाली थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां भवाली शहर में बहने वाली नदी में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को बाहर निकला।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: शोर मचाने से रोकने पर किया पथराव, दो छात्र और दुकानदार गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, भवाली शहर में बहने वाली शिप्रा नदी में सोमवार की सुबह एक नवजात शिशु मृत हालत में पड़ा मिला। मृत शिशु के शिप्रा नदी में पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने भवाली पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें -  हल्दूचौड़ क्षेत्र में बैठक के दौरान हुए विवाद के बाद युवकों द्वारा सरेआम फायरिंग कर देने से मचा हड़कंप

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिशु को नदी से बाहर निकालकर भवाली सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी देते हुए एसआई प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि नदी में मृत मिले नवजात शिशु की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।

You missed