खबर शेयर करें -

रामनगर रोडवेज परिसर में शुक्रवार देर रात मिले शव की पहचान हो गई है. शव की शिनाख्त ग्राम मझरा पीरूमदारा निवासी शिक्षक विरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. वीरेंद्र कुमार अल्मोड़ा जिले के मरचूला प्राथमिक विद्यालय में टीचर थे. शिक्षक वीरेंद्र कुमार की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा.

यह भी पढ़ें -  📢 ब्रेकिंग न्यूज़ | जिले में राशन कार्ड फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद बड़ा एक्शन 🚨 ❗ 3323 फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए, अब नियम हुए और कड़े 🔍

रोडवेज परिसर में मिला शिक्षक का शव:

रामनगर के ग्राम मझरा पीरूमदारा निवासी वीरेंद्र कुमार अल्मोड़ा जनपद के सल्ट क्षेत्र स्थित मरचूला प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर तैनात थे. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात उनका शव रामनगर स्थित रोडवेज परिसर में संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ था. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की तलाशी ली तो उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त हुई.

यह भी पढ़ें -  पत्नी ने प्रेमी से कराया पति का मर्डर, शराब में मिलाई चूहे मारने की दवा, लाश नदी में फेंकी

मरचूला प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे वीरेंद्र कुमार:

इसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी. पुलिस द्वारा शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. वहीं उनके परिजन व्यास कुमार ने बताया कि देर रात हमें पुलिस द्वारा सूचना दी गयी थी.

यह भी पढ़ें -  प्रदेश में यूटीईटी 2025 परीक्षा 27 सितंबर को, ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से शुरू