breaking news
खबर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस ने एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के सख्त निर्देश पर तत्परता दिखाते हुए पत्रकार दीपक चंद अधिकारी और उनके साथी के साथ मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्टील रॉड भी बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार, पत्रकार दीपक चंद अधिकारी ने थाना मुखानी में तहरीर दी थी कि ऊंचापुल चौहरे के पास अजीत चौहान व अनिल चौहान ने उनके साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें -  📰 🚨 दिल्ली बम धमाके का खौफ: देहरादून के सैकड़ों यात्रियों ने रद्द की दिल्ली यात्रा, रोडवेज को लाखों का नुकसान! 😨🚌

इस पर थाना मुखानी में मामला एफ.आई.आर. संख्या 244/25 के अंतर्गत दर्ज किया गया।एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहानी तथा थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें -  लालकिले विस्फोट के बाद उत्तराखंड में सतर्कता — बदरीनाथ धाम में असम राइफल्स की तैनाती, सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ी

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
1️⃣ अनिल चौहान पुत्र स्वर्गीय फूलचंद चौहान, निवासी आदर्श नगर, खाटू श्याम मंदिर, मुखानी
2️⃣ अजीत चौहान पुत्र स्वर्गीय फूलचंद चौहान, निवासी आदर्श नगर, खाटू श्याम मंदिर,

मुखानीपुलिस ने आरोपियों से स्टील रॉड भी बरामद की, जो घटना में उपयोग हुई थी।

दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: यहां बिना अनुमति के बड़े बजट का होटल प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है।, जानिए

पत्रकारों और आम जनता के साथ हिंसात्मक घटनाओं पर तुरंत और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस टीम में शामिल रहे

उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार,

उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद्र,

कॉन्स्टेबल धीरज सुगड़ा और कॉन्स्टेबल पूरन सिंह।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad