खबर शेयर करें -

देहरादून की चर्चित किन्नर रजनी रावत और बागेश्वर के कुछ किन्नरों के बीच चल रही डील का एक वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हुआ. जिसमें रजनी रावत रुपये और चेक से लेन देन करती दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो किन्नर रजनी रावत और बागेश्वर के कुछ किन्नरों के बीच गृहस्थ महिला कविता जोशी का बताया जा रहा है.

उत्तराखंड के बागेश्वर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक स्थानीय महिला पर देहरादून की किन्नर नेता को ढाई करोड़ में जमीन बेचने का आरोप लागा है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय किन्नरों ने जिलाधिकारी और एसएसपी से शिकायत कर क्षेत्र में बाहरी किन्नरों के हस्तक्षेप पर रोक लगाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें -  🚨 दिल दहला देने वाली ट्रैजेडी! एक कमरे में मिले तीन युवक मृत—दो सगे भाई भी शामिल, गैस रिसाव से मौत की आशंका… गांव में पसरा मातम! 😢💔

किन्नरों के बीच हुई ढाई करोड़ की जमीन की डील

देहरादून की चर्चित किन्नर रजनी रावत और बागेश्वर के कुछ किन्नरों के बीच चल रही डील का एक वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हुआ था. जिसमें रजनी रावत रुपये और चेक से लेन देन करती दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो किन्नर रजनी रावत और बागेश्वर के कुछ किन्नरों के बीच गृहस्थ महिला कविता जोशी का बताया जा रहा है. स्थानीय किन्नर और कथित गुरू गद्दी की वारिस आरती किन्नर और उसके साथियों ने कहा कि वह लंबे समय से अपनी गुरु रेखा रानी के सानिध्य में बधाई मांगती रही हैं.

यह भी पढ़ें -  🚨🚨“नाबालिग से दुष्कर्म मामले का मोस्ट वांटेड आखिर पकड़ा गया! मोहाली के कबाड़ गोदाम में छिपा था ₹25,000 का इनामी आरोपी”

गुरु के निधन के बाद वह गद्दी की एकमात्र उत्तराधिकारी हैं. घटबगड़ वार्ड के पास गोमती नदी किनारे उनके गुरू की गद्दी है, जिसे उन्होंने अपने श्रम और जन सहयोग से स्थापित किया है.

यह भी पढ़ें -  Big breking ​🚧 रुद्रपुर में धामी सरकार का बड़ा एक्शन: ईदगाह की आड़ में 8 एकड़ नजूल भूमि का अवैध कब्ज़ा ध्वस्त, मदरसा सोसाइटी से जमीन मुक्त

कविता जोशी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोस की कविता जोशी, जो गृहस्थ महिला हैं, वो जबर गुंडों के साथ मिलकर किन्नरों को डराती है और वसूली के तौर पर कमाई गई रकम को अपने पास रख लेती है. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad