खबर शेयर करें -

ओडिशा में पुरी जिले के रामाचंडी क्षेत्र में चल रही ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गए पूर्व सैनिक की मौत हो गई. जोधपुर के सेंट्रल स्कीम रातानाडा में रहने वाले 42 साल के नितिन सोनी ने बंगाल की खाड़ी में 3.8 किलोमीटर तैराकी की, 42 किलोमीटर दौड़ा लगाई और 180 किलोमीटर साइकिल चलाई थी. 

फूड वाहनों को लेकर प्रशासन की करवाई, कैंटीन रजिस्ट्रेशन व खाद्य सुरक्षा विभाग से फूड लाइसेंस लेना होगा अनिवार्य

ओडिशा (Odisha) में पुरी जिले के रामाचंडी क्षेत्र में चल रही ट्रायथलॉन प्रतियोगिता (Triathlon Competition) में हिस्सा लेने गए पूर्व सैनिक की मौत हो गई. उन्हें सीने में दर्द हुआ था. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मगर, जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक का नाम नितिन सोनी है और वह राजस्थान के जोधपुर का रहने वाले थे.

जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में पुरी जिले के रामाचंडी क्षेत्र में चल रही ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गए पूर्व सैनिक की मौत हो गई. जोधपुर के सेंट्रल स्कीम रातानाडा में रहने वाले 42 साल के नितिन सोनी ने बंगाल की खाड़ी में 3.8 किलोमीटर तैराकी की, 42 किलोमीटर दौड़ा लगाई और 180 किलोमीटर साइकिल चलाई थी.

सीने में उठा था दर्द, किए गए मृत घोषित

प्रतियोगिता पूरी करते ही उनके सीने में अचानक दर्द उठा. इसके बाद नितिन को पहले कोणार्क अस्पताल ले जाया गया था. यहां से पुरी मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

पांचवी के छात्र ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या, परीक्षा में तनाव का मामला आया सामने

You missed