खबर शेयर करें -

देहरादून में चल रहा तीन दिवसीय आठवें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल खत्म हो गया है. इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार फिल्म निर्माता और कलाकारों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है.

तीन दिवसीय आठवां देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल WIC में अभिनेत्री दीप्ति नवल जी के बुक रीडिंग सेशन के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम 22 सितंबर को आरंभ हुआ था, जिसमें उद्घाटन के मौके पर दून की शाम फिल्मी सितारों से सजी. फेस्टिवल का उद्घाटन हरिद्वार रोड स्थित होटल ‘द सॉलिटेयर’ में किए गए कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, कलाकार और कल की कोई सीमा नहीं होती. उत्तराखंड सरकार फिल्म निर्माता और कलाकारों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है. इसी को देखते हुए फिल्म नीति बनाई गई है. उन्होंने कहा– “यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा.” वही कैबिनेट मंत्री ने दुनिया से कहा कि उत्तराखंड राज्य विविधताओं का राज्य है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दो भाइयों में बछिया को लेकर मारपीट, छोटे की हुई मौत, बड़ा भाई गिरफ्तार

कार्यक्रम में अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने कहा उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, शूटिंग के लिए उत्तराखंड फिल्म जगत की पहली पसंद बन रहा है. अभिनेता वरुण बडोला ने कहा,  उत्तराखंड की धरती पर हुनर की कमी नहीं है. वहीं अभिनेता मोहन कपूर ने कहा, देहरादून से बचपन से नाता है जब भी मौका मिलता है, हम पहाड़ चले आते हैं. अभिनेत्री नेहा सक्सेना ने कहा,  कला की ना कोई भाषा होती है ना कोई जाति-धर्म. हर वर्ग विशेष को अपनी अलग-अलग पहचान बनाने के लिए मौका देती है.

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 28 सब इंस्पेक्टर इधर से उधर, देखें लिस्ट

अभिनेत्री चित्राशी रावत ने भी अपने पहाड़ी गीत से लोगों का मन मोह लिया. वहीं गदर-2 में विलेन की भूमिका निभाने मनीष वाधवा ने अपने डायलॉग से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. अभिनेता प्रदीप सिंह रावत ने अपने गजनी फिल्म के डायलॉग सुनाकर लोगों से खूब तालियां बटोरीं. इससे पहले विनय पाठक ने सिल्वर सिटी में लोगों से चर्चा की एवं अपने अनुभव साझा किए. इस मौके पर फेस्टिवल के आयोजक राजेश शर्मा जी ने सभी अतिथियों को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया और फिल्म स्क्रीनिंग से अवगत कराया.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी रोडवेज बस में महिला से लाखों के आभूषण चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस बीच देहरादून से सिल्वर सिटी में चल रही फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान डायरेक्टर्स को सम्मानित भी किया गया. सम्मानित करने के लिए अलग-अलग सत्र में विनय पाठक, मोहन कपूर, नेहा सक्सेना आदि सभी कलाकार मौजूद रहे. इसके पश्चात आखिरी दिन WIC में दीप्ति नवल जी का बुक रीडिंग सेशन आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने अपनी स्वरचित किताब के बारे में चर्चा की एवं अपने अनुभव साझा किए. इस मौके पर अरुणा वासुदेव जी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया. इस दौरान आयोजक राजेश शर्मा मौजूद रहे. वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड टैलेंट हंट का भी आयोजन किया गया था, जिसमें तीन दिन तक बच्चों से लेकर बड़ों तक ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.