खबर शेयर करें -

देहरादून (उत्तराखंड ):-जानिए मौसम अपडेट, 20 अक्टूबर तक मौसम पूर्वानुमान, उत्तराखंड से मानसून की विदाई !

 

देहरादून (उत्तराखंड):- मौसम विभाग विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य में 20 अक्टूबर का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड से मानसून की विदाई की घोषणा भी कर दी है ।विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में 30 जून से मानसून चालू होता है लेकिन इस बार 29 जून से उत्तराखंड में मानसून की बारिश का दौर शुरू हुआ था ।इसी तरह मानसून उत्तराखंड से विदा होने की तिथि 30 सितंबर है जबकि इस बार 14 दिन देरी से 14 अक्टूबर को मानसून गिरा हुआ था राज्य में औसत से तीन फीसदी कम बारिश हुई ।जिसे सामान्य स्थिति माना जाता है ।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के सभी जनपदों में 19 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा ।

वहीं 20 अक्टूबर को पर्वतीय जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।

वहीं  20 अक्टूबर को राज्य के उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर ,रुद्रप्रयाग और चमोली जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। जबकि शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा ।