खबर शेयर करें -

पिछले महीने देहरादून टोयोटा एक्सीडेंट के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे. लिहाजा इसके बाद पुलिस ने सड़क हादसों पर रोकथाम लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर लगवा दिए हैं. लेकिन अब यही स्पीड ब्रेकर दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनते नजर आ रहे हैं.

देहरादून में सड़कों पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए जगह-जगह स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं. लेकिन ये स्पीड ब्रेकर अब नए हादसों की वजह बन रहे हैं और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. घंटाघर के पास बने स्पीड ब्रेकर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दोपहिया वाहन और कारें इन स्पीड ब्रेकर पर से गुजरते वक्त हवा में उछल रही हैं.

यह भी पढ़ें -  साइबर ठग ने दोगुने मुनाफे का दिया लालच और फिर ठग लिए 3 लाख 51 हजार रुपये.

यह नजारा न केवल डरावना है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना को भी बढ़ा रहा है. वहीं ONGC चौक पर भी बने स्पीड ब्रेकर से लगातार हादसे हो रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले महीने देहरादून टोयोटा एक्सीडेंट के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे.

लिहाजा इसके बाद पुलिस ने सड़क हादसों पर रोकथाम लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर लगवा दिए हैं. लेकिन अब यही स्पीड ब्रेकर दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने इन स्पीड ब्रेकरों पर प्रसाशन को आड़े हाथों लिया है.

यह भी पढ़ें -  काशीपुर के परमानंदपुर हाईवे के पास हुई दुर्घटना, गोरखा रेजिमेंट में तैनात सैनिक की हादसे में मौत

कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरा

प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा, ‘धामी सरकार ने एक्सीडेंट को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाने का फैसला किया. गलत तरीके से बने ये ब्रेकर न केवल ट्रैफिक की रफ्तार को प्रभावित कर रहे हैं, बल्कि हादसों को भी बढ़ावा दे रहे हैं. ये कैसा रवैया है प्रशासन का, स्पीड ब्रेकर्स पर मार्किंग भी नहीं है और पहाड़ जैसे ब्रेकर बना दिए हैं.’

देहरादून में हुआ था भीषण सड़क हादसा

गौरतलब है कि बीते दिनों देहरादून टोयोटा एक्सीडेंट के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे. लिहाजा इसके बाद पुलिस ने सड़क हादसों पर रोकथाम लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर लगवा दिए हैं.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में रेलवे स्टेशन से तिकोनिया तक सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण चिन्हित

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पिछले महीने 12 नवंबर की रात करीब 2 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 6 युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हुआ था.

दो युवाओं के सिर कट गए थे

हादसा बल्लूपुर इलाके में हुआ था, जब इनोवा ने एक कंटेनर को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और दो युवाओं के सिर कट गए. बताया गया था कि गाड़ी में तीन लड़के और तीन लड़कियां सवार थे.