खबर शेयर करें -

आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी चौथी जीत हासिल की है. 6 मई (शनिवार) को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया. आरसीबी ने मेजबान टीम को जीत के लिए 182 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 17वें ओवर में हासिल कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो इंग्लिश बल्लेबाज फिल साल्ट रहे.

एसटीएफ और पुलिस ने पकड़ा 50 हजार का इनामी बदमाश, धोखाधड़ी करने का है आरोप 

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया. 6 मई (शनिवार) को अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में आरसीबी ने मेजबान टीम को जीत के लिए 182 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 17वें ओवर में हासिल कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो इंग्लिश बल्लेबाज फिल साल्ट रहे. फिल साल्ट ने 87 रनों की तूफानी पारी खेली.

साल्ट ने इस दौरान 45 गेंदों का सामना किया और आठ चौके के अलावा छह छक्के लगाए. दिल्ली कैपिटल्स की मौजूदा सीजन में यह चौथी जीत है. इस जीत के चलते वह अंकतालिका में अब नौवें स्थान पर आ गई है. आरसीबी ने 10 में से पांच मुकाबले जीते हैं और वह पहले की तरह पांचवें नंबर पर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें -  💥 “UCC में नेपाल, तिब्बत और भूटान के नागरिकों को भी मान्यता!” — धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में आठ बड़े फैसले, महिला सशक्तिकरण से लेकर स्वास्थ्य सुधार तक 🌄💼

बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी तूफानी रही. कप्तान डेविड वॉर्नर और फिल साल्ट ने मिलकर 31 गेंदों पर 60 रनों की साझेदारी की. जोस हेजलवुड ने वॉर्नर का विकेट लेकर इस खतरनाक साझेदारी का अंत किया. वॉर्नर ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा. डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद भी आरसीबी की मुश्किलें कम नहीं हुईं क्योंकि मिचेल मार्श और फिल साल्ट ने दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की एक अहम साझेदारी कर डाली.

मार्श ने 17 गेंदों पर 26 रन बनाए. मार्श के आउट होने के समय दिल्ली का स्कोर 10.3 ओवरों में दो विकेट पर 119 रन था. मार्श के आउट होने के बाद रिली रोसो ने मोर्चा संभाला. रोसो-साल्ट ने 52 रनों की साझेदारी की, जिसने आरसीबी को मुकाबले से पूरी तरह बाहर कर दिया. रोसो ने 22 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 35 (तीन छक्के, एक चौका) रन बनाए.

यह भी पढ़ें -  💥 “UCC में नेपाल, तिब्बत और भूटान के नागरिकों को भी मान्यता!” — धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में आठ बड़े फैसले, महिला सशक्तिकरण से लेकर स्वास्थ्य सुधार तक 🌄💼

लालकुआं : गोरापड़ाव में मिला महिला का शव, दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की निर्मम हत्या

दिल्ली कैपिटल्स के ऐसे गिरे विकेट्स:
पहला विकेट- डेविड वॉर्नर 22 रन (60/1)
दूसरा विकेट- मिचेल मार्श 26 रन (119/2)
तीसरा विकेट- फिल साल्ट 87 रन (171/3)

कोहली-लोमरोर ने जड़ी फिफ्टी

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत काफी शानदार रही और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने विराट कोहली के साथ मिलकर 10.3 ओवरों में 82 रनों की साझेदारी की. मिचेल मार्श ने फाफ डु प्लेसिस को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. डु प्लेसिस ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक सिक्स शामिल रहा. मार्श ने फिर अगली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा विकेट लिया.

दो विकेट गिरने के बाद कोहली और महिपाल लोमरोर के बीच 55 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी. कोहली ने 46 गेंदों पर 55 रन बनाए जिसमें पांच चौके शामिल थे. कोहली को मुकेश कुमार ने खलील अहमद के हाथों कैच आउट कराया. कोहली ने इस पारी के दौरान आईपीएल में अपने सात हजार रन भी पूरे कर लिए. कोहली आईपीएल में सात हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.

यह भी पढ़ें -  💥 “UCC में नेपाल, तिब्बत और भूटान के नागरिकों को भी मान्यता!” — धामी सरकार की कैबिनेट बैठक में आठ बड़े फैसले, महिला सशक्तिकरण से लेकर स्वास्थ्य सुधार तक 🌄💼

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
विराट कोहली: 233 मैच, 7043 रन, 36.68 एवरेज
शिखन धवन: 213 मैच, 6536 रन, 35.71 एवरेज
डेविड वॉर्नर: 172 मैच, 6211 रन, 41.40 एवरेज
रोहित शर्मा: 237 मैच, 6063 रन, 29.72 एवरेज
सुरेश रैना: 295 मैच, 5528 रन, 32.51 एवरेज

कोहली के आउट होने के बाद महिपाल लोमरोर ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी ले ली. लोमरोर ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाते हुए नाबाद 54 रन बनाए. इस दौरान लोमरोर ने 29 गेंदों का सामना किया और छह चौके के अलावा तीन छक्के लगाए. लोमरोर-कोहली की शानदार पारी के चलते आरसीबी की टीम चार विकेट पर 181 रन बनाने में सफल रही.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऐसे गिरे विकेट्स:
पहला विकेट- फाफ डु प्लेसिस 45 रन (82/1)
दूसरा विकेट- ग्लेन मैक्सवेल 0 रन (82/2)
तीसरा विकेट- विराट कोहली 55 रन (137/3)
चौथा विकेट- दिनेश कार्तिक 11 रन (172/4)

आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए रुचिन सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा जौलीग्रांट एयरपोर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad