खबर शेयर करें -

पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा सदन में काठगोदाम और रामनगर से मुंबई तक चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को नियमित करने का मामला सदन में उठाया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने लोकसभा सदन में शून्य काल के दौरान उठाए गए प्रश्न में कहा कि कुमाऊं मंडल से मुंबई के लिए काठगोदाम से मुंबई सेंट्रल तक गुरुवार को चलने वाली स्पेशल 09076 और रामनगर से शुक्रवार को चलने वाली 22976 बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन जो सप्ताह में एक दिन चलती है उसका मामला सदन में उठाते हुए कहा कि यहां से मुंबई और मुंबई से यहां पर्यटन के क्षेत्र में लोगों का आना-जाना बड़ी मात्रा में लगा रहता है

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

इसलिए एक दिन ट्रेन का संचालन होना नाकाफी है उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से मांग की है कि रामनगर से बांद्रा, और काठगोदाम से मुंबई सेंट्रल तक संचालित हो रही साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को नियमित या कम से कम सप्ताह में तीन दिन किया जाना चाहिए। जिससे कि पर्यटन के क्षेत्र में वह अन्य गतिविधियों में यात्रियों और पर्यटकों को सुविधा हो सके।

You missed