खबर शेयर करें -

केरल में जहां पिछले कुछ दिनों से निपाह वायरस से कहर बरपाया हुआ था तो वहीं अब बारिश और अनुकूल मौसम की वजह से पनपे मच्छरों ने कई प्रदेशों में कोहराम मचाया हुआ है. पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तराखंड में डेंगू के मामलों में तेज बढ़ोतरी देखी गई है. बिहार में जहां डेंगू से 4 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं तो वहीं देहरादून में भी ये आंकड़ा अच्छा खासा है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के बागेश्वर में खनन ने खड़ी की जोशीमठ जैसी समस्या, घरों में दरारें, 1 हजार साल पुराना मंदिर खतरे में

एडिज एजेपटी मच्छर लगातार लोगों को काट रहे हैं। सितंबर माह शुरू होते ही इन मच्छरों की सक्रियता काफी तेज हो गई हैं। यही कारण है कि पिछले एक सप्ताह में 21 लोग डेंगू का शिकार हो चुके हैं। जिले में डेंगू से ग्रस्त कुल 87 मरीज हो चुके हैं। रोज दो से तीन लोग डेंगू का शिकार हो रहे हैं। सेहत विभाग के अनुसार अधिकांश मरीज मलोट से मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  रोजगार: भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के 2000 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू..जानिए डिटेल

जानकारी के अनुसार सेहत विभाग की 10 टीमें डेंगू की रोकथाम के लिए घरों व सार्वजनिक स्थानों पर लारवा चेक करने में लगी हुई हैं। सिविल सर्जन डा. रीटा बाला ने बताया कि जिले में करीब 66 हजार घरों व सार्वजनिक स्थानों पर लारवा चेक किया जा चुका है। 350 के करीब स्थानों से डेंगू का लारवा मिला है,जिसे उसी समय नष्ट कर दिया गया है।